Amroha News: यूपी के अमरोहा में बीती रात बारात लेकर आए एक दूल्हे ने निकाह पढ़ने के बाद भी दुल्हन को ले जाने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि दूल्हे को दहेज में बाइक और पांच लाख रुपए नहीं मिले थे।
Amroha News Today: अमरोहा के नौगांवा सादात थाना इलाके में बीती रात बारात लेकर आए एक दूल्हे ने निकाह पढ़ने के बाद भी दुल्हन को ले जाने से इंकार कर दिया। बताया जा रहा है कि दूल्हे को दहेज में बाइक और पांच लाख रुपए नहीं मिले थे। इसकी रात में निकाह के समय उसने मांग की थी, लेकिन निकाह के बाद बाइक और रुपए न मिलने पर दूल्हा, दुल्हन को छोड़कर अपने घर चला गया।
दूल्हे की इस हरकत से शादी में हड़कंप मच गया। काफी देर तक रिश्तेदारों और बारातियों में पंचायत हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं निकल सका। सोमवार को दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।