अमरोहा

अमरोहा में चेन स्नैचिंग के दो शातिर अरेस्ट, सोने की चेन, तमंचे बरामद, दोनों पर दर्ज हैं कई मुकदमे – Amroha News

Amroha News: यूपी के अमरोहा में पुलिस और एसओजी टीम ने चेन स्नैचिंग के दो शातिर बदमाशों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई सोने की चेन, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

less than 1 minute read
Mar 10, 2025
Amroha News: अमरोहा में चेन स्नैचिंग के दो शातिर अरेस्ट..

Amroha News Crime: मामला 28 फरवरी 2025 का है। अमरोहा के गजरौला टीचर्स कॉलोनी निवासी पुष्पा प्रजापति से दो बदमाशों ने चेन छीन ली थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। SP के आदेश पर CO धनौरा के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई।

दोनों पर दर्ज हैं कई मुकदमे

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आज तिगरी चेक पोस्ट से दो आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने इनसे 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और बिना नंबर की सफेद प्लसर 200 बाइक बरामद की। दोनों को भेजा गया जेल दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सर्किल सीओ श्वेताभ भास्कर के अनुसार, दोनों शातिर अपराधी हैं। फरमान पर 15 और आजाद अली पर 38 संगीन मुकदमे मुरादाबाद और मेरठ मंडल में दर्ज हैं।

Also Read
View All

अगली खबर