अमरोहा

Amroha News: अमरोहा शादी समारोह में तंदूरी रोटी मांगने पर हंगामा, जमकर हुई मारपीट

Amroha News: यूपी के अमरोहा में शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी मांगने पर हंगामा हो गया। रोटी बना रहे कारीगर ने लोहे का सरिया मार दिया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई।

less than 1 minute read
Jul 20, 2024
Amroha News In Hindi

Amroha News In Hindi: अमरोहा शहर के एक बैंक्वेट हाल में शादी समारोह के दौरान तंदूरी रोटी मांगने पर हंगामा हो गया। जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। घटना नवादा मार्ग पर स्थित एक बैंक्वेट हाल की बताई जा रही है। शादी समारोह के दौरान खाने के स्टाल पर रोटी खत्म हो गई। खाना खा रहे कुछ बाराती तंदूर के पास पहुंचे तथा कारीगर से रोटी मांगने लगे।

आरोप है कि कारीगर ने रोटी देने से मना कर दिया। जिस पर बारातियों की कारीगर से कहासुनी हो गई। आरोप है कि कारीगर ने तंदूर से सरिया निकालकर एक बाराती के मार दिया। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। इस पर मारपीट शुरू हो गई। जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन ने मामले की जांचकर कार्रवाई किए जाने की बात कही।

Updated on:
29 Oct 2024 07:13 pm
Published on:
20 Jul 2024 09:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर