Amroha News: यूपी के अमरोहा में हाईवे और गांवों को जाने वाली सड़कों पर रेडियम युक्त सफेद पट्टिका लगभग गायब हो गईं हैं। सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरा छाने लगा है, लेकिन सफेद पट्टिका न होने के कारण हादसों का खतरा बढ़ गया है।
Amroha News Today: अमरोहा में सुबह-शाम कोहरे के बढ़ने से सड़क हादसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोहरे के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक सफेद पट्टियां गायब हैं, जिससे चालकों को वाहन चलाने में कठिनाई हो रही है। साथ ही हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।
मौसम में बदलाव हो चुका है और अब सुबह-शाम धुंध छाने लगी है। ऐसे में जिले में अनेक गांवों की सड़कों, नेशनल हाईवे व स्टेट हाईवे पर रेडियम युक्त सफेद पट्टी गायब हो चुकी है। शहर के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर लगी सफेद पट्टिका भी धूमिल हो चुकी है। हाईवे तो दूर शहर की सड़कों को भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारी दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं, जिससे धुंध में लोगों के लिए सफर खतरे से भरा हो सकता है।