अमरोहा

Amroha: थाने से चंद कदम दूर महिला से लूट, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

Amroha News: यूपी के अमरोहा में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर एक महिला से लूट की घटना सामने आई है।

less than 1 minute read
May 29, 2025
Amroha: थाने से चंद कदम दूर महिला से लूट..

Woman was robbed in Amroha: अमरोहा जिले के गजरौला कस्बे में बुधवार दोपहर एक महिला से लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना गजरौला थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जहां दो युवकों ने महिला से कुंडल, मोबाइल और नकदी लूट ली। पूरी घटना पास ही स्थित ब्लॉक परिसर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

शक होने पर ब्लॉक में गई महिला, वहीं हुई लूट

नाईपुरा मोहल्ला निवासी मोनिका बुध बाजार जा रही थीं, तभी उन्हें दो युवक पीछे से आते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर मोनिका गजरौला ब्लॉक परिसर की ओर मुड़ गईं, लेकिन वहां भी उन्हें नहीं बख्शा गया। आरोप है कि एक युवक ने उनसे कुंडल, मोबाइल और पैसे जबरन छीन लिए।

परिवार ने दी सूचना, पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी पीड़िता की ननद पूजा ने तुरंत पुलिस को दी। मामले में गजरौला थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में महिला स्वेच्छा से सामान देती हुई नजर आ रही हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है, खासकर इसलिए कि यह वारदात पुलिस थाने से इतनी नजदीक पर हुई है। लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Also Read
View All

अगली खबर