अनूपपुर

मजदूरों व किसानों के हक में कांग्रेस ने घेरा महाप्रबंधक कार्यालय, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

कोतमा. पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के नेतत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महा प्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र का 11 नवंबर को घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित कर अवगत कराया गया है कि जीवनदायनी आमाडाड खुली खदान में निजी कंपनी के ठेकेदार स्थानीय किसानों एवं स्थानीय मजदूरों के साथ दुव्र्यवहार करने के […]

less than 1 minute read
Nov 13, 2024

कोतमा. पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल के नेतत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने महा प्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र का 11 नवंबर को घेराव कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित कर अवगत कराया गया है कि जीवनदायनी आमाडाड खुली खदान में निजी कंपनी के ठेकेदार स्थानीय किसानों एवं स्थानीय मजदूरों के साथ दुव्र्यवहार करने के साथ ही उन्हें रोजगार भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। साथ ही सुरक्षा के उपकरण भी कार्यरत मजदूरों को उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। वहीं कंपनी में वेतन विसंगतियां बरकरार है। ज्ञापन में बताया गया कि कंपनी के नियमों को दरकिनार कर कार्यरत मजदूरों से काम लेकर नियमानुसार मजदूरों को लाभ नहीं दिया जा रहा है, जिसको लेकर स्थानीय कांग्रेस जन एकत्र होकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में महाप्रबंधक जमुना कोतमा कार्यालय का घेराव एवं विरोध प्रदर्शन किया। 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर 15 दिवस के अंदर कार्रवाई किए जाने के की मांग की गई है। साथ ही कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन एवं धरना प्रदर्शन करने करने की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुड्डू चौहान, मनोज मिश्रा, पदुम चन्द्रा, संजय पटेल, मोहन पाव, प्रभावित क्षेत्र के सरपंच मौजूद रहे।

Published on:
13 Nov 2024 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर