30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में यहां हाथी का कहर! गांवों में मचाई तबाही, फसलें रौंदीं, घर तोड़े

MP News: छत्तीसगढ़ से आया हाथी अनूपपुर जिले में कहर बरपा रहा है। आधा दर्जन गांवों में फसलें रौंद डालीं, घरों में घुसकर तोड़फोड़ की। ग्रामीण दहशत में, विभाग अलर्ट।

less than 1 minute read
Google source verification
anuppur elephant attack farm destruction houses damaged mp news

anuppur elephant attack (Patrika.com)

Elephant Attack: चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पहुंचा हाथी जैतहरी वन परिक्षेत्र के धनगवां बीट अंतर्गत जंगल में डेरा जमाए हुए है। हाथी रात होते ही जंगल से निकल कर चोई एवं कुकुरगोड़ा गांव में विचरण करता है। कई किसानों के खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। बीती रात हाथी ने एक घर में तोडफ़ोड़ कर खेत में पाइप में तोडफ़ोड़ की। हाथी पर वन विभाग का मैदानी अमला हाथी नजर बनाए हुए है। लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है।

इन गांवों में मचाई तबाही

बीते चार दिनों से हाथी धनगवां बीट के ग्राम क्योटार, पड़रिया, कुकुरगोंड़ा, कुसुमहाई, चोई, भलुवानघर टोला एवं सारिसताल पर शाम होते ही जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों के खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा चुका है। महगू सिंह, महालाल सिंह पिता हीरासिंह गोंड़, इलाबाई पति अर्जुन सिंह सहित कई ग्रामीण के खेतों में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचाया है।

चोई गांव के भलुवानघर टोला निवासी छग्गू सिंह पिता भागीरथी सिंह के ईंट वाले घर की दीवार को तोडक़र घर के अंदर रखें सामग्रियों को खाते हुए खेत में लगे सिंचाई पम्प एवं पाइपों के साथ अन्य सामग्रियों को नुकसान पहुंचाया है। हाथी के फसल एवं अन्य तरह की सामग्रियों का नुकसान किए जाने पर राजस्व एवं वन विभाग के कर्मचारी निरीक्षण कर राहत प्रकरण तैयार कर रहे हैं। (mp news)