अनूपपुर

यात्री बस और ऑटो के बीच जोरदार भिड़ंत, 3 की स्पॉट पर मौत 8 गंभीर

Horrific Accident : शहडोल से डिंडोरी जा रही बस और ऑटो के बीच हुई भिड़ंत में ऑटो सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक घायल हैं। जिले के कोतवाली के किरर गांव के पास हुआ भीषण हादसा।

2 min read

Horrific Accident :मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रैफिक विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद आलम ये है कि, यहां हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। जबकि, इन्हीं में से दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ताजा भीषण सड़क हादसे से जुड़ी खबर सूबे के अनुपपुर जिले से सामने आई है। बुधवार को यहां एक बस और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर से 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक गंभीर घायल हैं।

ये भीषण सड़क हादसा अनूपपुर जिले के अंतर्गत से गुजरने वाले शहडोल से डिंडोरी की ओर जा रही यात्री बस और सामने से आए ऑटो के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस भीषण टक्कर में ऑटो सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से अधिक घायल हुए हैं। फिलहाल, घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ऑटो के परखच्चे उड़े

बता दें कि, नफीस कंपनी की बस और ऑटो के बीच ये जोरदार भिड़ंत हुई है। टक्कर की भीषमता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि, ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। हादसा अनूपपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले किरर गांव के पास घटी है।

Published on:
09 Apr 2025 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर