अनूपपुर

भीषण गर्मी में नगर पालिका करा रही इंटेकवेल की सफाई, वार्डों में टैंकर से हो रही पानी सप्लाई

सफाई के कारण 5 दिनों तक पेयजल की सप्लाई बंद, 18 से सुचारू होगी जलापूर्ति

2 min read
Apr 17, 2025

नगर में बीते तीन दिनों से लोगों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि नगर पालिका पेयजल सप्लाई के लिए पंप हाउस में लगाए गए इंटेकवेल की साफ सफाई करने का कार्य कर रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी में पेयजल की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में नगर पालिका ने गर्मी के पूर्व यह तैयारी करनी थी। अब इसकी साफ सफाई के लिए 13 से 17 अप्रैल तक नगर में पेयजल की सप्लाई पाइपलाइन के माध्यम से नहीं हो पा रही है जिसके कारण नगर वासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अनूपपुर नगर पालिका अंतर्गत कुल 2200 नल कनेक्शन दिए गए हैं जिनमें से 1800 नल कनेक्शन वर्तमान में चालू है। बीते तीन दिनों से नल से पानी की सप्लाई न होने से नगर के सभी वार्डों में लोग पानी की समस्या से बेहाल नजर आ रहे हैं। जहां मोहल्ले में हैंडपंप लगे हुए हैं तो लोग हैंड पंप का सहारा लेते हुए नजर आ रहे हैं और जिन स्थानों पर यह व्यवस्था नहीं है वहां टैंकर से पानी की सप्लाई के लिए लोग पार्षद सहित नपा अध्यक्ष और कार्यालय पहुंचकर परेशानी बता रहे हैं। ऐसे समय में पेयजल की व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका ने चार टैंकर के माध्यम से नगर में पेयजल की सप्लाई की जा रही है। प्रतिदिन कुल 10 टैंकर पानी ही सभी वार्डों में दिया जा रहा है जो कि पर्याप्त नहीं है।

साफ सफाई न होने से निकल रहा गंदा पानी

फिल्टर प्लांट में लगा हुआ संपवेल से पानी को फिल्टर करते हुए इसकी सप्लाई वार्डों में की जाती है। वर्ष भर में एक बार इसकी सफाई की जाती है। गंदे पानी की शिकायत मिलने के बाद इसे साफ करने का कार्य किया जा रहा है। 13 अप्रैल से यह कार्य जारी है और नगर पालिका 18 अप्रैल को नगर में पेयजल की सप्लाई सुचारु होने की बात कह रही है। पूर्व में नगर पालिका ने 12 अप्रैल की शाम लोगों को सफाई वाहनों के माध्यम से मुनादी कराते हुए पानी की सप्लाई 5 दिन प्रभावित होने की जानकारी दी थी।

2 दिन में वार्ड में एक बार पहुंच रहा है टैंकर

वार्ड वासी अब्दुल अजीम कुरैशी ने बताया कि पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका ने जो टैंकर लगाए हैं उससे वार्ड में 2 दिनों में एक बार ही पानी दिया जा रहा है। सैकड़ो की आबादी के बीच एक टैंकर से पर्याप्त मात्रा में पानी भी नहीं मिल पा रहा है ना ही लोगों के घरों में पानी का स्टोरेज है। ऐसे में बूंद बूंद पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।

गर्मी के पहले नहीं की तैयारी, अब लोग परेशान

नगर वासी राकेश केसरवानी ने बताया कि जो काम नगर पालिका आज कर रही है, उसे दो माह पूर्व कर लेना था। ग्रीष्म ऋतु में पानी को लेकर इनकी कोई तैयारी नहीं थी जिसके कारण अब लोगों को उनकी लापरवाही का नतीजा भुगतना पड़ रहा है। कहीं आधा किलोमीटर तो कहीं 1 किलोमीटर दूर पर हैंडपंप है ऐसे में लोगों को वहीं से पानी लाना पड़ रहा है।

चार टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन 10 टैंकर पानी की सप्लाई वार्ड में की जा रही है। जल्द से जल्द हम सुधार कार्य पूर्ण कर लेंगे। नगर पालिका कार्यालय से लगे हुए कई वार्ड में पुराने पाइपलाइन से सप्लाई की जा रही है।

भूपेंद्र सिंह, सीएमओ अनूपपुर

Published on:
17 Apr 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर