अनूपपुर

गांव-गांव में लग रही ट्रैफिक चौपाल, ग्रामीणों को पढ़ाया जा रहा यातायात नियमों का पाठ

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक का नवाचार, हर गांव से किया जा रहा एक ट्रैफिक मित्र का भी चयन

less than 1 minute read
Apr 27, 2025

सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन ना करना या नियमों से अनभिज्ञ होना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा नवाचार करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूकता लाने गांव गांव में ग्रामीण जनों के बीच ट्रैफिक चौपाल आयोजित की जा रही है। इसके माध्यम से लोगों को ट्रैफिक रूल्स एवं सुरक्षा के उपाय बताए जा रहे हैं। शनिवार को यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा ग्राम पसला में यातायात जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रोड पर चलते समय क्या क्या सावधानियां रखनी हैं, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने से लाभ, गुड सेमरिटन योजना, हिट एंड रन पीडि़त प्रतिकर योजना की जानकारी दी गई। ड्रिंक एंड ड्राइव तथा ओवर स्पीड किस प्रकार दुर्घटना का कारण बनते हैं इस बारे में भी विस्तार से बताया गया। रोड पर चलते समय ब्रेकिंग डिस्टेंस, ओवरटेक करने के तरीके आदि के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस, गांव की सरपंच संत्री सिंह सहित 60 से लोग उपस्थित रहे। ट्रैफिक मित्र कार्यक्रम में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने में सहयोगी भूमिका निभाने में रुचि रखने वाले राजकुमार पटेल और राहुल पटेल को ट्रैफिक मित्र चयनित किया गया, जिन्हें एसपी द्वारा सदस्यता दिलाई जाएगी।

Published on:
27 Apr 2025 12:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर