mp weather update: अशोकनगर में लगातार बारिश (heavy rain) के कारण बेतवा नदी में बाढ़ (betwa river floods) आ गई है। इसके आलावा जिले की बाकी नदियां तो किनारे छोड़ 5 किमी चौंड़ाई में बह रहीं। क्षेत्र सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की समीक्षा बैठक। (Monsoon alert)
betwa river floods: अशोकनगर जिले में बीते 24 घंटे में हुई मूसलाधार बारिश (heavy rain) ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश और नदियों के उफान से बाढ़ के हालात हो गए हैं। लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं और कई पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिससे दर्जनों मार्ग पूरी तरह बंद हो चुके हैं। अशोकनगर में 154 मिमी, चंदेरी में 45 मिमी, ईसागढ़ में 245 मिमी और मुंगावली में 54 मिमी बारिश दर्ज की गई है। (Monsoon alert)
बेतवा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। कंजिया के पास पुल डूब चुका है और नदी पुल से तीन फीट ऊपर बह रही है। बेतवा नदी किनारे से करीब पांच किमी चौड़ाई में फैल गई है। मुंगावली-बीना और मुंगावली-मालथौन मार्ग रात 10 बजे से बंद हैं। (mp weather update)
बेतवा के तेज बहाव से राजघाट बांध के 18 में से 16 गेट खोल दिए गए हैं, जिनसे लगभग 92.67 लाख लीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी बाहर छोड़ा जा रहा है। बांध के नीचे स्थित मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाला अंतरराज्यीय पुल मंगलवार रात 8.30 बजे से डूबा हुआ है और पुल से 10 फीट ऊपर बह रहे पानी के कारण दोनों राज्यों के बीच आवाजाही बंद है। (mp weather update)
कैंथन नदी के तेज उफान ने मोला नदी के बहाव को रोक दिया, जिससे बहादुरपुर में नेशनल हाईवे क्रमांक 346A का पुल डूब गया। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे से पुल से 8 फीट ऊपर तक पानी बह रहा है। तो आवाजाही बंद है, दोनों तरफ वाहनों की कतार है। इसके अलावा बहादुरपुर-सोपरा मार्ग का पुल भी पानी में डूबा है। नतीजतन, हाईवे सहित जिले की ज्यादातर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। (mp weather update)
बारिश और नदियों के उफान से जिले के दर्जनों गांवों में पानी भर गया है। कई मकान धराशायी हो गए हैं। हजारों बीघा में खड़ी फसलें पानी में डूब गईं हैं। धान की फसल के लिए बनाए गए हजारों गढ़े बह गए, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। (Monsoon alert)
भटौली गांव में पाइप बहने के डर से खेत में गए चार लोग नदी के बहाव में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर आदित्यसिंह और एसपी विनीतकुमार जैन मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रात ढाई बजे तक चले इस अभियान में सभी चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दोनों अधिकारी राहत कार्यों का जायजा लेते हुए देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। (Monsoon alert)
अशोकनगर-सिरोंज, मुंगावली-भोपाल, मुंगावली-कुरवाई, अशोकनगर-पिपरई, पिपरई-मुंगावली, चन्देरी-ललितपुर जैसे प्रमुख मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मुंगावली क्षेत्र के पिपरिया, किरोला, भोपाल गांव और सेमरखेड़ी तक बेतवा का पानी पहुंच गया है। दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। (Monsoon alert)
जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार अलर्ट मोड पर हैं। कलेक्टर और एसपी स्वयं मैदान में उतरकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे नदियों और पुलों के पास न जाएं और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। वहीं क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशासन के साथ देर रात ऑनलाइन मीटिंग कर स्थिति की जानकारी ली। (heavy rain)