अशोकनगर

बड़ी सौगात: MP में बनेगा 100 करोड़ का प्लांट, बढ़ेगी किसानों की आय, युवाओं को मिलेगा रोजगार

MP News: बीपीसीएल एमपी के इस गांव में 100 करोड़ रुपए से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाएगी। मंजूरी मिल चुकी है, जिससे क्षेत्र में उद्योग और रोजगार की नई लहर दौड़ेगी।

2 min read
Nov 08, 2025
bpcl to setup biogas plant in semarkhedi village ashoknagar (फोटो- सोशल मीडिया)

BPCL Biogas Plant: अशोकनगर के सेमरखेड़ी गांव में बीपीसीएल 100 करोड़ रुपए लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट लगाएगी। इसे शासन से हरी झंडी मिल गई है। अब विभाग में कागजी प्रक्रिया शुरु हो गई है। इससे जिले में पहला औ‌द्योगिक क्षेत्र विकसित होने की संभावना बढ़ गई है और इसके शुरु होने से क्षेत्र को रोजगार मिलेगा। बीना रिफाइनरी नजदीक होने से जिले के मुंगावली विकासखंड के सेमरखेड़ी गांव में बीपीसीएल ने प्लांट के लिए जगह चिंहित कर ली है।

उ‌द्योग विभाग के मुताबिक बीपीसीएल के अधिकारी निरीक्षण करके जगह पर सहमति दे चुके हैं। अब नवकरणीय ऊर्जा विभाग में प्लांट से संबंधित कागजी प्रक्रिया कंपनी की शुरू हो गई है और शुल्क जमा करने के स्तर तक मामला पहुंच गया है। कंपनी जल्दी ही शुल्क जमा कराने की तैयारी में है। संभावना है कि छह से आठ महीने में सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद निर्माण शुरु हो सकेगा। (mp news)

ये भी पढ़ें

एमपी में आज राहुल गांधी, पचमढ़ी में तैयार होगी 2028 चुनाव की रणनीति

किसानों से खरीदा जाएगा एग्रीकल्चर वेस्ट

उद्‌द्योग विभाग के महाप्रबंधक के मुताबिक यह कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट पूरी तरह से एग्रीकल्चर वेस्ट पर आधारित है। इससे प्लांट किसानों से एग्रीकल्चर वेस्ट खरीदेगा, तो किसानों को एग्रीकल्चर वेस्ट को खत्म करने परेशान नहीं होना पड़ेगा और उससे क्षेत्र के किसानों की अतिरिक्त आय शुरु हो जाएगी। साथ ही एग्रीकल्चर वेस्ट को आग लगाने की समस्या भी क्षेत्र में खत्म हो जाएगी।

सेमरखेड़ी में प्लांट से क्षेत्र को यह होगा लाभ

  • जहां प्लांट में प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी व काम तो लोगों को मिलेगा ही, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से भी विभिन्न तरह से लोग रोजगार से जुड़ सकेंगे।
  • औ‌द्योगिक प्लांट लगने के बाद आसपास कई छोटे उ‌द्योग भी आ जाते हैं, इससे कई उ‌द्योग विकसित होने की संभावना है।
  • बायोगैस प्लांट शुरु होने से लोगों की आवाजाही बढ़ेगी, तो चाय दुकान व किराना दुकानें भी खुलेंगी, अन्य जरुरी दुकानें भी खुल सकेंगी।
  • ट्रांसपोर्ट व्हीकल सहित एग्रीकल्चर वेस्ट वालों को भी यहां सीधे ही काम मिलेगा, इससे लोग इससे जुड़ सकेंगे।

मिल गई है स्वीकृति- महाप्रबंधक

सेमरखेड़ी गांव में बीपीसीएल ने प्लांट की स्वीकृति दे दी है और नवकरणीय ऊर्जा विभाग में कंपनी का काम शुल्क स्तर तक पहुंच गया है। इससे छह से आठ महीने में सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होकर काम शुरु होने की संभावना है। इससे क्षेत्र को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।- सत्येंद्र लोधा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उ‌द्योग केंद्र अशोकनगर

चार जगह 385 हेक्टेयर जमीन का प्रस्ताव

औ‌द्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से उ‌द्योग विभाग ने जिले के चार नए स्थानों पर 385.495 हेक्टेयर जमीन का औ‌द्योगिक क्षेत्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन प्रस्तावित में से 142 हेक्टेयर जमीन औ‌द्योगिक क्षेत्र के लिए चिन्हित कर औ‌द्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के नाम पर ट्रांसफर हो चुकी है। जिसमें चंदेरी के बढ़ेरा गांव में 40 हेक्टेयर, मुंगावली के मर्दनखेड़ी में 9 हेक्टेयर, सेमरखेड़ी में 12 हेक्टेयर और मल्हारगढ़ में 81 हेक्टेयर जमीन है। इसका कारण अधिकारियों के मुताबिक कई जगहों पर वन भूमि को बताया है, क्योंकि मर्दनखेड़ी गांव में 192 हेक्टेयर जमीन का औ‌द्योगिक क्षेत्र को देने का प्रस्ताव था लेकिन वनभूमि होने से 9 हेक्टेयर ही दी। (mp news)

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: 300 करोड़ बिजली बिल पेनल्टी होगी माफ, उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत

Published on:
08 Nov 2025 07:39 am
Also Read
View All

अगली खबर