Railway Update: रेलवे ने यात्रियों की परेशानी खत्म कर दी है। मेमू ट्रेनों में अब सीटों के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि कोचों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी गई है।
MP News: अशोकनगर रूट की मेमू ट्रेनों में यात्रियों के लिए राहत की खबर है। भीड़ के दौरान अब यात्रियों को सीटों के लिए झड़प नहीं करना पड़ेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में अब कोचों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी है। इससे ज्यादा संख्या में यात्रियों को आसानी से सीट मिल सकेंगी। (Railway Update)
पश्चिम मध्य रेलवे ने कोटा मंडल से संचालित होने वाली 22 मेमू ट्रेनों (memu train) में कोचों की संख्या बढ़ा दी है। जिनमें चार मेमू ट्रेन जिले से होकर चलती हैं। मेमू ट्रेन क्रमांक 11603 कोटा-बीना व 11604 बीना-कोटा ट्रेन और 61633 कोटा-बीना व 61634 बीना-कोटा मेमू ट्रेन अभी आठ कोच के साथ संचालित होती थी लेकिन अब रेलवे ने इन चारों मेमू ट्रेन में चार नए कोच बढ़ा दिए है, इससे यह ट्रेनें अब 12 कोच के साथ संचालित होंगी। इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब डेढ़ गुना सीट मिल सकेंगी। रेलवे के मुताबिक लगातार बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने कोचों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है।
बीना से कोटा के बीच संचालित होने वाली जिले से निकलने वाली इन चारों मेमू ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होने की वजह से ज्यादातर यात्रियों को खड़े रहकर तो कई को गेट के पास खाली जगह में बैठकर यात्रा करना पड़ती थी। साथ ही ट्रेनों में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों में झड़प व विवाद आम बात हो गई थी। इसके अलावा भीड़ की वजह से ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय यात्रियों को धक्कामुक्की की समस्या से भी जूझना पड़ता है। लेकिन अब इन ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ने से यात्रियों में सीट को लेकर विवाद व धक्कामुक्की से होने वाले विवाद घटेंगे। साथ ही ज्यादा यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो सकेंगी।