Investigation: पुलिस जिसे अंधाकत्ल समझकर तफ्तीश कर रही थी वो दरअसल एक बड़ी साजिश थी। चुकंदर के जूस के हुए UPI पेमेंट ने इस साजिश का पर्दाफाश किया तो पता चला कि जिसके मर्डर की तफ्तीश पुलिस करने में जुटी हुई थी दरअसल उसने खुद ही अपने मर्डर की झूठी कहानी रची थी।
Investigation: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक ऐसी घटना सामने आई है जो किसी क्राइम सीरियल से कम नहीं है। यहां पुलिस बीते दो-तीन दिनों से एक युवक के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी लेकिन अब जब पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है तो पता चला कि कत्ल तो हुआ ही नहीं था। चुकंदर के जूस के UPI पेमेंट ने युवक के प्लान को फेल कर दिया और पुलिस उस तक पहुंच गई।
मामला अशोकनगर जिले के दियाधरी गांव का है जहां 2 जून को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक टूटी हुई मोटरसाइकिल और फटे कपड़े के साथ खून के निशान मिले हैं। पुलिस मौके पर और जांच की तो बाइक के आधार पर लापता युवक की पहचान राजकुमार अहिरवार के तौर पर हुई। टूटी मोटरसाइकिल, फटे कपड़े, चप्पल, मोबाइल फोन और घटनास्थल के पास फैले हुए खून के निशान देखकर पुलिस इसे हत्या मान रही थी। इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही थी
यह भी पढ़ें- महिला दुकानदार को सामान के बदले पैसे की जगह युवक ने दिया LIP KISS
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब घटनास्थल पर बिखरे खून के निशानों की जांच की तो पता चला कि वो खून नहीं बल्कि अनार या चुकंदर का रस है। साथ ही घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक जूस की पॉलिथिन और नए कपड़ों के टैग भी पुलिस को मिले। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से राजकुमार के बैंक खातों के ट्रांजेक्शन निकलवाए जिसमें एक जूस की दुकान पर ट्रांजेक्शन होना पाया गया। पुलिस जूस की दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने बताया कि रगाजकुमार 1 तारीख को तीन गिलास चुकंदर का जूस पैक करवाकर ले गया था।
यह भी पढ़ें- एक्स गर्लफ्रेंड ने ऐसे लिया प्रेमी से धोखे का बदला, हर कोई दंग
राजकुमार की कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को उसकी ससुराल भियाखेड़ी गांव का एक नंबर मिला जो उसकी प्रेमिका का था। पुलिस ने प्रेमिका से पूछताछ की तो पता चला की राजकुमार साजिश रचकर घर से भाग गया है । प्रेमिका से पुलिस को राजकुमार का नया नंबर भी मिला जिसकी लोकेशन भोपाल थी। प्रेमिका ने बताया कि राजकुमार उसे लेने आने वाला है, पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही राजकुमार अशोकनगर रेलवे स्टेशन प्रेमिका को लेने आया तो उसे पकड़ लिया। राजकुमार पहले से शादीशुदा है और उसने बताया है कि प्रेमिका के साथ जिंदगी बिताने और गांव वालों का कर्ज न चुका पाने के कारण उसने खुद ही हत्या की झूठी कहानी रची थी
यह भी पढ़ें- 'मेरे बेटे ने खाना पीना छोड़ दिया है वो गाड़ी पर घूमने के लिए रो रहा है, प्लीज चोर साहब…'