अशोकनगर

बीजेपी नेता के पिता से कांग्रेस के पूर्व विधायक ने की मारपीट…

mp news: बीजेपी नेता के पिता का आरोप, पूर्व विधायक ने थप्पड़ मारे, सीने पर बंदूक अड़ाकर गार्डों ने भी पीटा...।

less than 1 minute read

mp news: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में भाजपा नेता के पिता के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद सियासत गर्माई गई। मारपीट करने का आरोप कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा व उनके दोनों गार्डों पर है। चंदेरी से भाजपा विधायक को जब इस घटना की जानकारी लगी तो वो भी बीजेपी नेता के पिता के साथ शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे।

बीजेपी नेता के पिता के साथ मारपीट

कुंवरपुर गांव में रहने वाले कृपाल सिंह लोधी के साथ मारपीट की ये घटना हुई है। कृपाल सिंह भाजपा किसान मोर्चा के चंदेरी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भारत सिंह लोधी के पिता हैं। बताया जा रहा है कि विवाद की वजह जमीन पर जाने वाले रास्ते का है। पीड़ित कृपाल सिंह का आरोप है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक गोपाल सिंह चौहान उर्फ डग्गी राजा अपने दो गार्डों के साथ सुबह-सुबह आए विवाद किया। इसी दौरान डग्गी राजा ने उन्हें थप्पड़ मारे और गार्ड ने सीने पर बंदूक रखकर धमकाया इसके बाद गार्डों ने भी लात-घूंसों से उन्हें पीटा।

मामला दर्ज, गर्माई सियासत

बीजेपी नेता भारत सिंह लोधी के पिता के साथ मारपीट की घटना होने का जैसे ही चंदेरी विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी को पता चला तो वो तुरंत अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और पीड़ित भाजपा नेता के पिता के साथ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।

Updated on:
04 May 2025 05:58 pm
Published on:
04 May 2025 05:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर