Railway Updates: रेलवे ने 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है। कुछ बीच में रुकेंगी, कुछ नए रास्ते से निकलेंगी। सफरियों को चाहिए पूरी जानकारी।
MP News: अगर आप सितंबर-अक्टूबर में ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे है और आपका रास्ता कोटा होकर जाता है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि आज से 25 दिन तक कई ट्रेने कोटा न जाकर बीच रास्ते में ही रोक दी जाएंगी या फिर अपने तय रूट से हटकर बदले हुए रूट से चलेंगी। (Railway Updates)
पश्चिम मध्य रेलवे के मुताबिक, कोटा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इस कार्य के चलते रेलवे ने 10 सितंबर से -4 अक्टूबर तक ट्रेनों के संचालन में बड़ा फेरबदल किया है। जिसमें जिले से होकर गुजरने वाली बीना-कोटा-बीना एक्सप्रेस, बीना-कोटा-बीना मेमू, दोनों दयोदय एक्सप्रेस और दोनों जोधपुर एक्सप्रेस भी शामिल है। आज से इन ट्रेनों में यह बदलाव होगा। (Railway Updates)