Umang Singhar in Ashoknagar- प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह जारी है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज केस वापस लेने की मांग के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।
Umang Singhar in Ashoknagar- प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस का न्याय सत्याग्रह जारी है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज केस वापस लेने की मांग के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं। न्याय सत्याग्रह में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब के घर पर जेसीबी चल रही है और बीजेपी के लोग अपनी जेबें भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं पर एफआइआर हो रही है। उमंग सिंघार ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सन 2028 में पार्टी की सरकार बनते ही ये सभी केस वापस ले लिए जाएंगे। उन्होंने बीजेपी सरकार पर पिछड़ों को आरक्षण का लाभ नहीं देने का आरोप भी लगाया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- रास्ते में आ रहा था गुना के अंदर, एक दलित परिवार के घर में उनका लडक़ा मार दिया और शाढ़ौरा में एफआइआर नहीं हुई। मेरी गाड़ी चैक हुई तो कहा कि मेरी कार में न हथियार है और न बारूद है।
उमंग सिंघार बोले- मोहन यादव की सरकार… भाजपा की 20 साल की सरकार, मैं जानता हूं कई हजार कार्यकर्ता और कई लाख कार्यकर्ताओं पर झूठी एफआइआर हो रही हैं। जिस प्रकार आप ताकत दिखाते हो भारतीय जनता पार्टी घबरा जाती है…
मोहन यादव के पास कई विभाग हैं लेकिन नहीं संभाल पा रहे हैं, जेसीबी गरीब के घर पर चल रही है और भाजपा के लोग जेब भर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पिछड़ों को जब कोर्ट आरक्षण की बात करता है, तो सरकार पीछे हट जाती है। उन्होंने कहा कि शिवराजसिंह व मोहन यादव इन्हीं पिछड़ों के कंधों पर पैर रखकर मुख्यमंत्री बने पर आरक्षण का मामला बार-बार टाला जा रहा है। आप क्यों पिछड़ों के लिए निर्णय नहीं ले सकते! क्या आप चाहते हैं कि पिछड़ा वर्ग का छात्र डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, टीआई नहीं बने, मजदूर ही बना रहे!
उमंग सिंघार बोले- भाजपा राज में एफआइआर का मतलब हो गया फंसाने के इरादे की रिपोर्ट। मतलब भाजपा की सरकार ने बदल दिया, कोई सवाल उठाता है तो जांच एजेंसियां आ जाती है। कोई कलाकार सरकार के खिलाफ आवाज देता है तो उसे रोक दिया जाता है। आज हमें डरने की आवश्यकता नहीं है, कांग्रेस की तरफ से। राहुल गांधी पर देश में कई एफआइआर हैं, लेकिन उन्होंने सच के रास्ते को छोड़ा नहीं, आपके लिए खड़े रहे। 2028 में कांग्रेस की ताकत के साथ सरकार बनेगी तो एक-एक व्यक्ति का केस वापस लिया जाएगा, विश्वास दिलाता हूं। आपकी लड़ाई विधानसभा 2028 से लड़ाई शुरू हो रही है। आपकी हर लड़ाई सडक़ से सदन तक पहुंचाएंगे।