Dhanishta Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में धनिष्ठा नक्षत्र को 23 वां नक्षत्र माना गया है। हमारे जीवन में पर हम किस नक्षत्र में जन्म लेते हैं, इसका बहुत प्रभाव पड़ता है। चलिए आज हम जानते हैं धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में।
Dhanishta Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में कुल 27 नक्षत्रों के बारे में बताया गया है। हर नक्षत्र की अपनी-अपनी खासियत है। धनिष्ठा नक्षत्र 23 वां नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह मंगल ग्रह को माना गया है, इसलिए इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति के ऊपर मंगल ग्रह का खास प्रभाव रहता है। धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग मंगल के प्रभाव के कारण बहुत मेहनती और साहसी माने जाते हैं। इस नक्षत्र को धन और सौभाग्य देने वाला भी माना गया है। आइए जानते हैं धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों की खासियत के बारे में।
ऊर्जावान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग बेहद ही ऊर्जावान और साहसी माने जाते हैं। ये अपने पराक्रम के बल पर अपने जीवन में बहुत आगे बढ़ते हैं। इनकी उम्र के साथ- साथ इनका स्वास्थ्य और अच्छा होता जाता है। ये लोग शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से बहुत मजबूत होते हैं। ये लोग धन कमाने में भी बहुत आगे रहते हैं।
मिलनसार
धनिष्ठा नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति बहुत ही मिलनसार होते हैं। ये लोग हर किसी से जल्दी ही घुल- मिल जाते हैं। इस नक्षत्र वाले लोगों की दोस्ती बहुत जल्दी हर किसी से हो जाती है। इसके साथ ही ये लोगों के बीच में लोकप्रिय भी होते हैं।
इन क्षेत्रों में कमाते हैं नाम
इस नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग सरकारी नौकरी, सेना, पुलिस, प्रशासन, बिजनेस के क्षेत्र में बहुत ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं। ये लोग इन क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं। इसके साथ ही कड़ी मेहनत से सफल भी होते हैं।
बेहद अमीर
धनिष्ठा का अर्थ ज्योतिष शास्त्र में धनवान होता है, इसलिए इस नक्षत्र में पैदा होने वाले व्यक्ति बेहद ही धनवान होते हैं। इन लोगों के पास पैसों की कोई कमी नहीं होती है। मां लक्ष्मी की कृपा इन पर सदा बनी रहती है। ये लोग धन कमाने के साथ- साथ धन बचाने में भी बहुत माहिर होते हैं, जिसके कारण ये लोग आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं।
टीम लीड करने में होते हैं माहिर
इस नक्षत्र का स्वामी ग्रह मंगल ग्रह को माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, इसलिए इस नक्षत्र के जन्मे लोग टीम लीड करने में बहुत माहिर होते हैं। इन लोगों में नेतृत्व क्षमता बहुत अच्छी होती है। ये अपना हर काम सुचारु रुप से करते हैं।