Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: हिंदू नव वर्ष का ज्योतिष में बड़ा महत्व है, ज्योतिष शास्त्र के नियमों के अनुसार नवसंवत्सर में राजा सूर्य हैं। इनका पूरे साल असर पड़ेगा। ऐसे में हिंदू नववर्ष राशिफल 2025 में जानते हैं किन राशियों की किस्मत चमकेगी (Hindu New Year Horoscope) ।
Hindu New Year Horoscope: भारतीय ज्योतिष के अनुसार नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 रविवार 30 मार्च को गुड़ी पड़वा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि से शुरू होगा। नए वर्ष के राजा और मंत्री दोनों ही सूर्यदेव रहेंगे।
वहीं चैत्र नवरात्रि में मां भगवती हाथी पर सवार होकर आएंगी और प्रस्थान भी हाथी पर बैठकर ही करेंगी। कहते हैं कि जब मां दुर्गा की सवारी हाथी होती है, तो यह एक बेहद ही शुभ संकेत माना जाता है (Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal)।
पं. मनोज तिवारी ने बताया कि ज्योतिष शास्त्र में 60 संवत्सर का गणित आता है, उनमें 53 वां संवत्सर सिद्धार्थ नाम का होता है। इसमें अलग-अलग प्रकार के प्रभाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि रविवार के दिन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का आरंभ होगा, उस दृष्टि से सूर्य वर्ष का राजा माना जाएगा, अर्थात् जिस दिन संवत्सर का आरंभ होता है, उस दिन का अधिपति संवत्सर का राजा माना जाता है।
ज्योतिषियों के मुताबिक नए वर्ष का राजा और मंत्री होने का प्रभाव यह पड़ेगा कि इस साल गर्मी की अधिकता रहेगी। धर्म, अध्यात्म, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्रों में उन्नति होगी। यदि आर्थिक स्थिति पर दृष्टि डालें तो महंगाई पर कुछ हद तक नियंत्रण रहेगा, जिससे जनता को राहत मिलेगी। फसलें अच्छी होने की संभावना है, जिससे किसानों को लाभ होगा। सूर्य प्रधानता के कारण गर्मी अधिक रहेगी, जिससे जलसंकट और सूखे की स्थिति बन सकती है।
पं. नरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि हाथी को सुख-समृद्धि और शांति का प्रतीक माना जाता है। माता जब हाथी पर सवार होकर आती हैं, तो यह किसानों के लिए एक बहुत ही शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि इस साल अच्छी फसल होगी और बारिश की भी कमी नहीं होगी। नव विक्रम संवत्सर 2082 सभी राशियों के जातकों के लिए शुभ समय लेकर आएगा।
मेष: प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा।
वृष: सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। घर-वाहन खरीदने के योग हैं।
मिथुन: मेहनत करने से फल अच्छा मिलेगा।
कर्क: माता-पिता का हर कार्य में सहयोग मिलेगा।
सिंह: आत्मविश्वास में वृद्धि, प्रशासनिक लाभ
कन्या: पिता से मार्गदर्शन लेने से भ्रम की स्थिति नहीं रहेगा।
तुला: दाम्पत्य जीवन में परेशानी आएगी, लेकिन कुछ समय बाद खत्म हो जाएगी।
वृश्चिक: प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी।
धनु:धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।
मकर: अध्ययन अध्यापन कार्य क्षेत्र में रूचि बढ़ेगी।
कुम्भ: मेहनत से सफलता मिलेगी।
मीन: विदेश यात्रा संभव है।