नए साल 2026 में यदि पति-पत्नी साथ में भोजन करें, एक-दूसरे की अच्छाइयों पर ध्यान दें, नियमित पूजा, गौ सेवा और मंत्र जाप करें, तो वैवाहिक जीवन की परेशानियां धीरे-धीरे दूर होती हैं और रिश्ते में प्रेम व मधुरता बढ़ती है।
वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आना सामान्य है, लेकिन जब तनाव बहुत बढ़ जाए और ऐसा लगने लगे कि रिश्ता आगे चल पाना मुश्किल हो रहा है, तब समय रहते सही प्रयास करना जरूरी होता है। नए साल 2026 में यदि आप अपने दांपत्य जीवन में प्रेम, समझ और स्थिरता चाहते हैं, तो ये आसान उपाय आपके बहुत काम आ सकते हैं। इन उपायों को पति-पत्नी दोनों को मिलकर अपनाना चाहिए।
पति-पत्नी के बीच संवाद और भावनात्मक जुड़ाव के लिए साथ बैठकर भोजन करना बेहद जरूरी है। चाहे दोनों वर्किंग हों या नहीं, दिन में कम से कम दो बार—ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर—साथ में जरूर करें। इससे आपस की दूरी कम होती है और रिश्ते में अपनापन बढ़ता है।
एक-दूसरे की कमियां निकालने की बजाय कुछ समय के लिए उन्हें नजरअंदाज करें। अपने लाइफ पार्टनर की अच्छी बातों और गुणों पर फोकस करें। यह सोच रिश्ते में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और तनाव को धीरे-धीरे कम करती है।
घर में एक छोटा सा मंदिर जरूर बनाएं और प्रतिदिन सुबह या शाम भगवान विष्णु की आरती करें। कोशिश करें कि पति-पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य भी इसमें शामिल हों। मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा से घर में शांति, स्थिरता और प्रेम बना रहता है।
हर सप्ताह किसी एक दिन पति-पत्नी साथ मिलकर गौशाला जाएं और गाय को हरा चारा खिलाएं। गौ माता को प्रणाम करें और उनसे वैवाहिक सुख का आशीर्वाद मांगें। गौ सेवा से मन शांत होता है और नकारात्मकता दूर होती है।
पति-पत्नी दोनों रोज रुद्राक्ष की माला से “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। यह जाप सुबह या शाम, जब भी समय मिले, किया जा सकता है। मंत्र जाप से मन शांत रहता है और रिश्तों में संतुलन आता है।
जो लोग आपके रिश्ते को लेकर नकारात्मक बातें करते हैं, उनसे दूरी बनाएं। सकारात्मक सोच वाले मित्रों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताएं। यह आदत आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएगी।