धर्म/ज्योतिष

Sakat Chauth 2026: सकट चौथ व्रत आज, यहां जानें पूजा की सरल विधि और नियम

सकट चौथ 2026 का व्रत 6 जनवरी यानी आज रखा जाएगा। यह व्रत संतान की लंबी उम्र, सुरक्षा और सफलता के लिए बेहद शुभ माना जाता है। सही तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि से पूजा करने पर भगवान गणपति की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं।

2 min read
Jan 06, 2026
istock

माघ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाने वाला सकट चौथ व्रत संतान की लंबी आयु, सुरक्षा और जीवन में सफलता के लिए अत्यंत फलदायी माना जाता है। इस दिन माताएं विशेष रूप से भगवान गणपति की पूजा कर अपने बच्चों के सुखद भविष्य की कामना करती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ का व्रत विघ्नों को दूर करता है और जीवन में उन्नति के नए रास्ते खोलता है।

ये भी पढ़ें

Ruchak Rajyog 2026: मकर संक्रांति पर बनेगा रूचक राजयोग, इन राशियों की बदलेगी किस्मत, खुलेंगे तरक्की के रास्ते

सकट चौथ 2026 की तिथि और शुभ मुहूर्त Sakat Chauth 2026 Date & Shubh Muhurat

साल 2026 में सकट चौथ का व्रत 6 जनवरी, मंगलवार यानी आज रखा जा रहा है।

चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 6 जनवरी 2026, सुबह 8:10 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त: 7 जनवरी 2026, सुबह 6:52 बजे

चंद्र दर्शन और उदय इसी दिन रात्रि में होने के कारण व्रत 6 जनवरी को ही किया जाएगा।

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 5:26 से 6:21

गोधूलि मुहूर्त: शाम 5:36 से 6:04

चंद्रोदय: लगभग रात 9:00 बजे (स्थान अनुसार समय बदल सकता है)

भद्रा काल: सुबह 7:15 से 8:01 तक (इस समय पूजा न करें)

राहु काल: दोपहर 3:03 से 4:21 तक (पूजा वर्जित)

सकट चौथ व्रत का महत्व Importance of Sakat Chauth Vrat

सकट चौथ को संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है। यह व्रत संतान की रक्षा, शिक्षा, करियर और जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणपति की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है।

सकट चौथ पूजा विधि Sakat Chauth Puja Vidhi 2026

व्रत से एक दिन पहले सात्विक भोजन करें और बाल धो लें

व्रत के दिन प्रातः स्नान कर साफ वस्त्र पहनें (काले-नीले रंग से बचें)

सूर्यदेव को तिल मिश्रित जल अर्पित करें

चौकी पर भगवान गणपति को विराजित करें

कलश स्थापना कर धूप-दीप जलाएं

भगवान गणपति को तिल-गुड़ के लड्डू, मोदक, शकरकंद का भोग लगाएं

व्रत कथा सुनें

रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करें

यदि चंद्रमा दिखाई न दे, तो थाली में चंद्रमा की आकृति बनाकर अर्घ्य दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

Magha Month Worship Secrets: माघ महीने में ये उपाय करें, साल भर रहेगी समृद्धि

Published on:
06 Jan 2026 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर