औरैया

महिला कांस्टेबल का इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया रील विवादों में, एसपी ने विभागीय जांच बैठाई

Female constable Instagram reel in controversy औरैया में महिला कांस्टेबल ने दो वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जो विवादों में आ गया है। एसपी ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच बैठाई है।

less than 1 minute read
Jun 26, 2025

Female constable Instagram reel in controversy औरैया में महिला कांस्टेबल ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से दो रील पोस्ट किया है। एक रील में महिला कांस्टेबल एक बच्चे को दुलार कर रही है जो किसी महिला फरियादी का है वही एक अन्य रेल में अपनी महिला साथी के साथ फोटो जोड़कर बनाई गई रेल है जिसमें अलग-अलग तरह के फोटो शामिल की गई है वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने महिला संविधान में लिया और विभागीय जांच बैठा दी है क्षेत्राधिकार नगर ने बताया कि महिला कांस्टेबल में अच्छा वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के औरैया में तैनात महिला कांस्टेबल पारिख शर्मा ने ऑन ड्यूटी वीडियो बनाकर दो वीडियो इंस्टाग्राम पर बनी आईडी से अपलोड किया जिस पर लोगों की भीम आ रही है बताया जाता है महिला कांस्टेबल के इंस्टाग्राम पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। एक वीडियो में एक मासूम बच्चे के साथ खेल रही है। जबकि दूसरा वीडियो फोटो को जोड़कर बनाया गया है जिसमें अलग-अलग तरह की पोज हैं।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी नगर?

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इंस्टाग्राम पर महिला कांस्टेबल पारिख शर्मा ने दो रील पोस्ट की है। जिसमें एक वीडियो महिला थाना में पोस्टिंग के समय की है। जिसमें फरियादी के बच्चे को दुलारते हुए का वीडियो है। वहीं दूसरा वीडियो थाना अछल्दा में नियुक्ति के समय का है। जो करीब 3 वर्ष पुराना है। इस वीडियो में पुलिस ड्यूटी में तैनाती के दौरान का फोटो कलेक्शन था। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने महिला कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए हैं। महिला आरक्षी ने इंस्टाग्राम पर डाले के फोटो को हटा लिया है।

Also Read
View All

अगली खबर