ऑटोमोबाइल

नए अवतार में जलवा बिखेरने को तैयार हैं TATA की ये 2 सस्ती कारें, ऑटो एक्सपो 2025 में होंगी लॉन्च!

Tata Tiago and Tigor Facelift: इस समय भारत में सनरूफ फीचर काफी पॉपुलर है, जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों मोडल में सिंगल-पैन सनरूफ भी देखने को मिल सकता है।

2 min read
Dec 26, 2024

Tata Tiago and Tigor Facelift Launch: भारत की दिग्गज कार ब्रांड जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी दो एंट्री-लेवल कारों को नए अवतार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जी हां! सही पढ़ा आपने, खबरों के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी टिगोर और टियागो को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ फेसलिफ्ट मॉडल्स को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश कर सकती है।

पिछले कुछ समय में देखा गया है कि, भारतीय कार बाजार में हैचबैक और सेडान सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई ऑरा और होंडा अमेज जैसी कारों की अपेक्षा टाटा की टिगोर और टियागो जैसे मॉडल्स की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

इन्हीं सब चीजों को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अपनी दोनों कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स को पेश कर सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि, टियागो और टिगोर इससे पहले 2020 में अपडेट मिला था।

Tata Tiago and Tigor Facelift Interior, Features: इंटीरियर और फीचर्स?

इन दोनों कारों के केबिन में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है। नई टाटा टियागो और टिगोर में 10.2 इंच की बड़ी टचस्क्रीन देखने को मिल सकती है। साथ ही वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। इस समय भारत में सनरूफ फीचर काफी पॉपुलर है, जिसे ध्यान में रखते हुए दोनों मोडल में सिंगल-पैन सनरूफ भी देखने को मिल सकता है।

फीचर्स में, 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर एसी वेंट और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं देखने को मिल सकती हैं। इसके आलावा इसमें नई अपहोल्स्ट्री भी देखने को मिल सकती है।

Tata Tiago and Tigor Facelift Design: कैसा होगा डिजाइन?

डिजाइन बदलावों की बात करें तो बहुत ही कम चेंजेस देखने को मिल सकते हैं। 2025 टाटा टियागो फेसलिफ्ट और टिगोर फेसलिफ्ट रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, अपडेटेड हेडलैंप और टेललैंप और नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। डायमेंशन में बदलाव की उम्मीद नहीं है, लेकिन दोनों मॉडल्स को नई पेंट स्कीम मिल सकती है।

Tata Tiago and Tigor Facelift Powertrain: पॉवरट्रेन में नही होगा बदलाब

पॉवरट्रेन में किसी भी प्रकार के बदलाव की उम्मीद नहीं है। मौजूदा मोडल की तरह फेसलिफ्ट मॉडल्स में भी 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता रहेगा, जो डुअल-सिलेंडर आई-सीएनजी किट के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Published on:
26 Dec 2024 06:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर