
2025 Honda Activa Vs TVS Jupiter: होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकल्स ने हाल ही में देश में अपने बेस्ट सेलिंग स्कूटर Activa 125 के अपडेटेड मॉडल को नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इस अपडेट में एक्टिवा को 4.2 TFT स्क्रीन मिली है। भारत में इसका सीधे मुकाबला जुपिटर 125 से होता है। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं इन दोनों मॉडल्स में से कौन सा स्कूटर आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है।
भारतीय बाजार में नई एक्टिवा 125 दो वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 94,422 रुपये है।
वहीं टीवीएस जुपिटर 125 की बात करें तो, 3 वेरिएंट्स के साथ आती है। जुपिटर के ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,299 रुपये, डिस्क वेरिएंट की कीमत 84,001 रुपये और स्मार्टकनेक्ट वेरिएंट की कीमत 90,480 रुपये है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
फीचर्स की बात करें तो, नई Honda Activa 125 में ज्यादा माइलेज के लिए ब्रांड ने Idling Stop System की पेशकश की है। इसके अलावा अपडेट के साथ 4.2 TFT स्क्रीन मिलती है। कनेक्टिविटी के लिहाज से ब्लूटूथ और USB Type-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है। एक्टिवा में की-लेस एंट्री भी देखने को मिल जाती है।
अब बात TVS Jupiter 125 की करें तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, LED लाइट्स, 33 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज और फ्रंट मोबाइल चार्जर जैसे फीचर्स के साथ आती है।
New Honda Activa 125, 123.92cc सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 8.4 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका माइलेज करीब 50 Kmpl का है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है।
टीवीएस जुपिटर 125 की बात करें तो 124.8cc इंजन के साथ आती है, जो 8.15 PS का पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 5.1 लीटर है। माइलेज के मामले में जुपिटर, एक्टिवा से थोड़ा आगे है जो 55 Kmpl का है।
दोनों ही मॉडल बेहतर हैं। TVS Jupiter 125 माइलेज के मामले में Honda Activa 125 थोड़ा आगे है। फीचर्स के लिहाज से देखें तो होंडा एक्टिवा जुपिटर पर भारी है। इसलिए आप अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखकर एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
Updated on:
29 Dec 2024 11:46 am
Published on:
26 Dec 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
