ऑटोमोबाइल

2025 Tata Tigor भारत में लॉन्च; मारुति से लेकर हुंडई तक इन कारों से होगा मुकाबला

2025 Tata Tigor Rivals: भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, मारुति वैगन आर और रेनॉ ट्राइबर जैसी गाड़ियों से है।

less than 1 minute read
Jan 11, 2025

2025 Tata Tigor Launched: दिग्गज भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने देश में अपनी अपडेटेड टिगोर रेंज को 6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इस हैचबैक में कई सारे फीचर अपग्रेड किए गए हैं साथ ही नई पेंट स्कीम दी गई है। अपडेटेड मॉडल पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट के साथ भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गई है।

2025 Tata Tigor Design Highlights: डिजाइन में क्या कुछ है खास?

अपडेटेड मॉडल के एक्सटीरियर में पेंट स्कीम के अलावा, एक बड़े बदलाव के तौर पर इसके टॉप-स्पेक वर्जन में 15-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील शामिल किए गए हैं। इंटीरियर की बात करें तो, टॉप-स्पेक मॉडल टाटा में एक नया बड़ा 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन मिररिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-फोल्डिंग मिरर, LED लाइट पैकेज, 360-डिग्री कैमरा, TPMS और USB-C चार्जिंग पोर्ट को शामिल किया गया है।

2025 Tata Tigor Powertrain, Rivals: पॉवरट्रेन और मुकाबला?

पॉवरट्रेन की बात करें तो, टियागो वाले 1.2-लीटर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका पेट्रोल वेरिएंट 84bhp/113Nm का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT का विकल्प मौजूद है। यह हैचबैक सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है, और इसी इंजन को यूज किया गया, लेकिन इसका आउटपुट 72 bhp/95Nm का है। इसे भी 5-स्पीड MT या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ खरीदा जा सकता है।

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, मारुति वैगन आर और रेनॉ ट्राइबर जैसी गाड़ियों से है।

Published on:
11 Jan 2025 02:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर