वैसे तो असिन थोट्टूमकल के गैराज में दुनिया भर की लग्जरी कारें खड़ी हैं, लेकिन हम आपको उनकी उन गाड़ियों की बात कर रहे हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं।
आज भारत की जानी-मानी मॉडल, डांसर और एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 26 अक्टूबर 1985 को कोच्चि, केरल में जन्मी असिन ने बीपीएल के विज्ञापन से अपने करियर की शुरुआत की और फिर उसके बाद 2001 में नरेंद्र मकान जयकंथान वाका से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया। असिन ने 2008 में गजिनी जैसी सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर खासा नाम कमाया। आज के समय में असिन बिजनेसमैन राहुल शर्मा के साथ शादी करके अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं। आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं। वैसे तो उनके गैराज में दुनिया भर की लग्जरी कारें खड़ी हैं, लेकिन हम आपको उनकी उन गाड़ियों की बात कर रहे हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं।
ऑडी क्यू7 ( Audi Q7 )
इंजन और पावर की बात करें तो इस एसयूवी में 2967 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241 बीएचपी की पावर और 550 एनएम का टार्क जनरेट करता है। ये 7 सीटर एसयूवी 12.07 किमी प्रति लीटर का दमदार माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी ऑडी क्यू7 की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90 लाख रुपये है।
मर्सिडीज बेंज एस क्लास ( Mercedes-Benz S-Class )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस लग्जरी कार में 3982 सीसी का वी8 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 463 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली इस लग्जरी की अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटा है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.1 किमी का माइलेज देती है। कीमत की बात की जाए तो मर्सिडीज बेंज एस क्लास की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.20 करोड़ रुपये है।