ऑटोमोबाइल

Citroen Dark Edition सीरीज भारत में लॉन्च, MS Dhoni को दी गई पहली यूनिट, जानें क्या है खास?

Citroen की नई Dark Edition रेंज भारत में लॉन्च हो गई है, कीमत 8.38 लाख से शुरू। जानें C3, Aircross और Basalt की पूरी कीमत और फीचर्स की डिटेल्स।

2 min read
Apr 10, 2025

Citroen India ने भारत में अपनी पॉपुलर कारों के स्पेशल एडिशन वर्जन लॉन्च किए हैं, जिन्हें "Dark Edition" नाम दिया गया है। इस नई रेंज में Citroen C3 हैचबैक, Aircross SUV और Basalt Coupe SUV शामिल हैं। तीनों कारों को एक स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देने के लिए अंदर और बाहर से ब्लैक थीम में बनाया गया है। ये सभी एडिशन अपने-अपने टॉप वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं और इनकी कीमतें रेगुलर मॉडल्स से 19,500 रुपये ज्यादा रखी गई हैं।

एक्सटीरियर और इंटीरियर में क्या है खास?

Dark Edition मॉडल्स को खास Perla Nera Black रंग में पेश किया गया है। इनके एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल, बैज और साइड मोल्डिंग पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है, जबकि बंपर्स और डोर हैंडल्स पर ग्लॉस ब्लैक टच मिलता है। इंटीरियर की बात करें तो इन कारों में ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, जिसमें Metropolitan Black लेदरेट सीट्स, कस्टम डैशबोर्ड, Lava Red डिटेलिंग और हाई-ग्लॉस फिनिश शामिल है। ये सारी चीजें कार को एक यूनिक और प्रीमियम फील देती हैं।

महेंद्र सिंह धोनी को दी गई पहली यूनिट

Citroen ने अपनी Basalt Coupe SUV के Dark Edition की पहली यूनिट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ब्रांड एम्बेसडर महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी है। इससे कंपनी का इस स्पेशल एडिशन को लेकर उत्साह और भरोसा झलकता है।

Citroen Dark Edition की कीमतें

मॉडलवेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
Citroen BasaltTurbo Max MT₹12.80 लाख
Turbo Max AT₹14.10 लाख
Citroen AircrossTurbo Max MT₹13.13 लाख
Turbo Max AT₹14.27 लाख
Citroen C3Dark Edition C3₹8.38 लाख

इंजन और माइलेज में कोई बदलाव नहीं

Dark Edition में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। सभी कारों में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के अनुसार, Aircross का माइलेज 18.5kmpl और C3 का 19.5kmpl है।

C3 में कुछ एक्स्ट्रा अपडेट्स

C3 Dark Edition में अब 45 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, जो पहले की तुलना में 15 लीटर ज्यादा है। इसके अलावा, Feel O ट्रिम में अब एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ORVMs पर टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

Published on:
10 Apr 2025 03:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर