बाइक

पैसा वसूल है Hero की ये Bike, डीजल और बैटरी दोनों से चलाओ और जरूरत पड़ने पर जनरेटर भी बनाओ

हीरो आरएनटी बाइक में 150 सीसी का लिक्विड कूल्ड टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। इस बाइक में डीजल और बैटरी से चलाने के लिए अलग-अलग विकल्प दिए जाएंगे।

2 min read
पैसा वसूल है Hero की ये नई Bike, डीजल और बैटरी दोनों से चलती है

देश की जानी-मानी बाइक निर्माता कंपनी हीरो जल्द ही एक ऐसी बाइक लेकर आ रही है जो कि डीजल से चलती है और जरूरत पड़ने पर जनरेटर भी बन जाती है। जी हां इसी के साथ इस बाइक को बैटरी से भी चलाया जा सकता है। यहां जानें कैसी होगी ये बाइक और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

Hero की ये बाइक पहली ऐसी बाइक होगी, जिसमें डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी भी दी जाएगी। फिलहाल हीरो इस बाइक पर अभी काम कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इस बाइक को नवंबर, 2019 में लॉन्च किया जाएगा। हीरो ने इस बाइक को सबसे पहले 2014 में पेश किया था। इस बाइक निर्माण के प्रोजेक्ट को आरएनटी (Hero RNT) का नाम दिया है। फिलहाल कंपनी ने इसे लॉन्च करने के बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये बाइक साल 2018 के आखिर तक लॉन्च कर दी जाएगी।

पावर और स्पेसिफिकेशन
इस बाइक में 150 सीसी का लिक्विड कूल्ड टर्बो चार्ज्ड इंजन दिया जाएगा। दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसे ऑप्शनल टर्बोचार्जर की मदद से इसे चार्ज किया जाएगा। इस बाइक में डीजल और बैटरी से चलाने के लिए अलग-अलग विकल्प दिए जाएंगे।

फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में फुटबोर्ड, मल्टीयूज फोल्डिंग साइड रैक, फ्लैट लोडिंग सरफेस, बेहतरीन सीट, एलईडी लैंप और 6 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को आप जनरेटर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बाइक को पीटीओ यानी पावर टेक ऑफ शाफ्ट के जरिए जनरेटर बनाया जा सकता है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो इस बाइक को 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ाया जा सकता है। माइलेज की बात की जाए तो इस बाइक को एक बार फुल चार्ज करके और फुल फ्यूल के साथ 340 किमी तक चलाया जा सकता है। कीमत की बात की जाए तो हीरो आएनटी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 65 से 85 हजार रुपये तक हो सकती है।

ये भी पढ़ें

1 लीटर में 104 किमी का माइलेज देती हैं ये Bikes, कीमत महज 35,389 से शुरू

Published on:
19 Sept 2018 03:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर