ऑटोमोबाइल

Hyundai की इस सेडान कार पर इस महीने मिल रही तगड़ी छूट, जानें कितनी होगी बचत?

Hyundai Verna: यह दो पॉवरट्रेन ऑप्शन में आती है, जिसमें पहला 1497 सीसी पेट्रोल इंजन और दूसरा पेट्रोल इंजन 1482 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है।

2 min read
Jan 12, 2025

Hyundai Verna Offers in January 2025: अगर आप भी एक सेडान कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरससल, कार ब्रांड हुंडई इस महीने अपनी सेडान हुंडई वरना (Hyundai Verna) पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है, ऐसे में अगर आपको यह कार पसंद है तो छूट का फायदा उठा सकते हैं। बता दें कि, हुंडई वरना के मैन्युफैक्चरिंग ईयर 2024 और 2025 दोनों मॉडल्स पर यह छूट उपलब्ध है। चलिए जान लेते हैं इस ऑफर के बारे में।

2025 Manufacturing Hyundai Verna: 2025 हुंडई वरना

2025 निर्मित हुंडई वरना पर कंपनी कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जो सभी वेरिएंट्स पर सामान रूप से लागू है। इस डिस्काउंट ऑफर में, कैश डिस्काउंट के तौर पर 15,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये और 5,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल हैं।

2024 Manufacturing Hyundai Verna: 2024 हुंडई वरना

2024 निर्मित हुंडई वरना पर कुल 75,000 तक की बचत की जा सकती है। इसके डिस्काउंट ऑफर में, कैश डिस्काउंट के तौर पर 35,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस के रूप में 20,000 रुपये और 20,000 रुपये के कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल हैं।

Hyundai Verna Features: कैसे हैं हुंडई वरना के फीचर्स?

भारत में हुंडई वरना एक प्रीमियम सेडान के रूप में जानी जाती है। इसके की-फीचर्स की बात करें तो ADAS, एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स के साथ प्रीमियम इंटीरियर मिलता है।

Hyundai Verna Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?

यह दो पॉवरट्रेन ऑप्शन में आती है, जिसमें पहला 1497 सीसी पेट्रोल इंजन और दूसरा पेट्रोल इंजन 1482 सीसी का है। यह मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इसका माइलेज 18.6 से 20.6 किलोमीटर प्रति लीटर है।

नोट- यह डिस्काउंट ऑफर शहर-दर-शहर और लोकेशंस के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं इसलिए अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें।

Published on:
12 Jan 2025 06:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर