Kawasaki KLX 230 बाइक के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ स्टील फ्रेम और रियर में प्री-लोड के साथ लिंक-टाइप मोनो-शॉक सेटअप देखने को मिलता है।
Kawasaki KLX 230 Launched in India: प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Kawasaki KLX 230 को लॉन्च किया है। यह ऑफ-रोडिंग मोटरसाइकिल है, इसका मतलब है कि यह ऊबड़-खाबड़, कीचड़ और पहाड़ी क्षेत्रों में भी आसानी से चलने में सक्षम होगी। यही नहीं, ये बाइक भारतीय बाजार की सबसे महंगी रोड-लीगल ऑफ-रोडिंग बाइक भी बन गई है। तो चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कीमत और खासियत के बारे में।
प्राइस की बात करें तो कावासाकी ने इसे 3.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर पेश किया है। यह बाइक ब्रांड की सबसे छोटी रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट बाइक भी है। कंपनी ने इसके लिए बुकिंग स्टार्ट कर दिया है, वहीं डिलीवरी अगले साल से शुरू की जाएगी।
Kawasaki KLX 230 भारत में सिंगल वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे शामिल हैं। डिजाइन और पॉवर आउटपुट के लिहाज से भारत में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 4V और Royal Enfield Himalayan जैसी बाइक्स से होगा।
Kawasaki KLX 230 के लुक की बात करें तो काफी अग्रेसिव बाइक है। बाइक में स्लिम सीट मिलती है साथ ही ऊपर उठे हुए एग्जॉस्ट देखने को मिल जाते हैं। इसके आलावा एलसीडी स्क्रीन भी मौजूद है।
इसमें हेक्सागोनल हेडलाइट दी गई है, जिसके चारों तरफ प्लास्टिक काउल देखा जा सकता है। इसमें हाई-माउंटेड मडगार्ड मिलते हैं। इसका फ्यूल टैंक 7.6-लीटर का है, जो काफी छोटा है। Kawasaki KLX 230 में लंबा टेल सेक्शन देखने को मिलता है। इसकी सीट की ऊंचाई 880 mm और वजन 139 Kg है।
पॉवरट्रेन की बात करें तो, Kawasaki KLX 230 में 233cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है, जो 8,000rpm पर 18.1bhp की पावर और 6,400rpm पर 18.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
बाइक के फ्रंट में 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ स्टील फ्रेम और रियर में प्री-लोड के साथ लिंक-टाइप मोनो-शॉक सेटअप देखने को मिलता है। बाइक में 21-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर स्पोक व्हील्स के साथ रोड-बायस्ड टायर्स मिलते हैं।
ब्रेकिंग सिस्टमकी बात करें तो बाइक के फ्रंट में 265 मिमी डिस्क ब्रेक और रियर में 220 मिमी डिस्क ब्रेक देखने को मिलता है। यह बाइक स्विचेबल डुअल चैनल ABS से भी लैस है।