ऑटोमोबाइल

Maruti ने चुपके से भारत में लॉन्च की ये नई कार, कीमत 4.99 लाख रुपये, एक्सेसरीज फ्री!

Maruti Celerio Limited Edition: पॉवरट्रेन के लिहाज से मौजूदा सेलेरियो की तरह ही 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।

2 min read
Dec 19, 2024

Maruti Suzuki Celerio Limited Edition: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने अपनी पॉपुलर कार सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। चलिए जानते हैं इस एडिशन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

ब्रांड की गाड़ियां देश में माइलेज के लिए जानी जाती हैं। साथ ही किफायती भी होती हैं, इनका मेंटेनेंस होता है। ऐसे में कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर अपने मॉडल्स कोअपडेट करती रहती है। इसी क्रम में मारुति ने अपनी सेलेरियो के लिमिटेड एडिशन को पेश कर दिया है। यह अपडेटेड मॉडल सेलेरियो का बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 4.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम राखी गई है।

कंपनी सेलेरियो के इस स्पेशल एडिशन पर 11,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री ऑफर कर रही है। यह स्पेशल एडिशन बहुत कम समय के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री केवल 20 दिसंबर तक ही होगी। अगर आप भी इसे 20 दिसंबर से पहले बुक करते हैं तो 11,000 रुपये की एक्सेसरीज फ्री में पा सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे बुक किया जा सकता है।

Maruti Celerio Limited Edition Accessories: एक्सेसरीज में क्या मिलेगा?

इस स्पेशल एडिशन के एक्सेसरीज में क्रोम साइड मोल्डिंग, रूफ स्पॉइलर, दो कलर ऑप्शन में डोर सिल गार्ड और कस्टम फ्लोर मैट का बेनिफिट ले सकते हैं। सभी एक्सेसरीज के आलावा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Maruti Celerio Limited Edition Powertrain: कैसा है पॉवरट्रेन?

पॉवरट्रेन के लिहाज से मौजूदा सेलेरियो की तरह ही 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है।ट्रांसमिशन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मौजूद है। इसमें CNG का भी विकल्प भी मिलता है। इसके माइलेज की बात करें तो 24.97 kmpl से 34.43 km/kg तक का है।

Updated on:
19 Dec 2024 12:06 pm
Published on:
19 Dec 2024 12:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर