MG Windsor EV Pro, Hyundai Creta EV और Tata Curvv EV की तुलना में जानें, इन तीनों इलेक्ट्रिक SUVs की कीमत, रेंज और फीचर्स के हिसाब से कौन है सबसे बेहतर विकल्प?
MG Windsor EV Pro vs Hyundai Creta EV vs Tata Curvv EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है, और मिड-साइज SUV सेगमेंट इसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय बन चुका है। इस मुकाबले में अब MG, Hyundai और Tata जैसी दिग्गज ऑटो कंपनियों ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs पेश की हैं। MG Windsor EV Pro, Hyundai Creta EV और Tata Curvv EV तीनों गाड़ियां पावर, रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। किसी में दमदार परफॉर्मेंस है, तो किसी में लंबी रेंज और शानदार टेक्नोलॉजी। ऐसे में यह तय करना आसान नहीं कि कौन-सी SUV आपकी जरूरत और बजट के लिहाज से सबसे बेहतर है। अगर आप एक भरोसेमंद और फ्यूचर-रेडी इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो यह कंपेरिजन आपके लिए काम का हो सकता है।
MG Windsor EV Pro में 52.9 kWh की बैटरी दी गई है जो 134 हॉर्सपावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक कार 449 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।
Hyundai Creta Electric दो बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है जिसमें 42 kWh बैटरी 133.1 HP और 200 Nm का ऑउटपुट देती है जिसकी रेंज 390 किलोमीटर है, वहीं 51.4 kWh बैटरी 168.6 HP पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जिसमें 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Tata Curvv EV में भी दो बैटरी ऑप्शन हैं। इसमें 45 kWh बैटरी 147.9 HP पावर और 215 Nm का ऑउटपुट देती है जिसकी रेंज 430 किलोमीटर है। वहीं 55 kWh बैटरी 164.7 HP पावर और 215 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसकी रेंज 502 किलोमीटर है।
MG Windsor EV Pro में लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है, जिसमें 12 एडवांस सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जैसे ट्रैफिक जैम असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग। इसमें ऑडियो, विजुअल और हैप्टिक अलर्ट्स दिए गए हैं।
Hyundai Creta Electric में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX माउंट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलता है।
Tata Curvv EV में भी 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ईएससी, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX माउंट दिए गए हैं।
MG Windsor EV Pro को 7.4 kW एसी चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में करीब 9.5 घंटे लगते हैं जबकि 60 kW DC फास्ट चार्जिंग से यह 20% से 80% तक सिर्फ 50 मिनट में चार्ज हो जाती है।
Hyundai Creta Electric को 11 kW एसी चार्जर से चार्ज करने पर 4 घंटे 50 मिनट लगते हैं और DC फास्ट चार्ज से 10% से 80% तक चार्जिंग में 58 मिनट लगते हैं।
Tata Curvv EV को 7.2 kW एसी चार्जर से 6.5 से 7.9 घंटे में चार्ज किया जा सकता है जबकि 70 kW DC फास्ट चार्जर से इसे सिर्फ 40 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
MG Windsor EV Pro की कीमत 17.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो शुरुआती 8,000 बुकिंग पर लागू है। इसके अलावा, Battery-as-a-Service (BaaS) ऑप्शन के तहत इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Creta Electric की कीमत 17.99 लाख रुपये से 24.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
वहीं Tata Curvv EV की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक तय की गई है।
तीनों इलेक्ट्रिक SUVs अपनी-अपनी खासियतों के साथ आती हैं। अगर आपको लंबी रेंज और फास्ट चार्जिंग चाहिए तो Tata Curvv EV एक शानदार विकल्प हो सकता है। Hyundai Creta Electric फीचर्स और पावर के लिहाज से बैलेंस ऑप्शन है, जबकि MG Windsor EV Pro शुरुआती कीमत और वैल्यू-फॉर-मनी ऑप्शन के तौर पर आकर्षित करती है। आपकी जरूरतें और बजट तय करेंगे कि आपके लिए इनमें से कौन सी EV SUV सबसे बेहतर है।