6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Operation Sindoor: कैसे भारत की SCALP और HAMMER मिसाइलों ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को किया नेस्तनाबूद

Operation Sindoor: यह एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई समझौता नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर माकूल जवाब देगा।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 07, 2025

Operation Sindoor

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना (IAF) ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए। इस ऑपरेशन में राफेल फाइटर जेट्स से SCALP और HAMMER मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है। हमलों का मुख्य निशाना जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने थे, जिनमें बहावलपुर स्थित अड्डा भी शामिल था।

यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। महज 14 दिन बाद भारत ने सख्त सैन्य कार्रवाई करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि अब आतंकवाद के किसी भी हमले का जवाब तेज और निर्णायक तरीके से दिया जाएगा।

चलिए अब जानते हैं कैसे इन आधुनिक मिसाइलों ने दुश्मन के सबसे सुरक्षित समझे जाने वाले ठिकानों को भी मिट्टी में मिला दिया।

SCALP Missile: दुश्मन की जमीन के अंदर तक हमला करने में सक्षम

SCALP जिसे Storm Shadow भी कहा जाता है, एक लंबी दूरी तक मार करने वाली एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है। इसे खासतौर पर दुश्मन के सुरक्षित और अहम ठिकानों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह मिसाइल करीब 1300 किलो वजन की होती है और इसे यूरोपीय रक्षा कंपनी MBDA ने बनाया है। SCALP को राफेल और यूरोफाइटर जैसे फाइटर जेट्स से लॉन्च किया जाता है। इसका इस्तेमाल पहले इराक, सीरिया और यूक्रेन जैसे देशों में भी हो चुका है।

SCALP की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी दूरी और सटीकता है जिससे वायुसेना बिना जमीन पर गए ही दुश्मन के अंदर तक घुसकर हमला कर सकती है।

HAMMER Missile: सटीकता से हर लक्ष्य को तबाह करने वाला मिसाइल

HAMMER का पूरा नाम Highly Agile Modular Munition Extended Range है। यह एक फ्रेंच मिसाइल है जिसे Safran Electronics & Defense ने बनाया है। इसका इस्तेमाल मीडियम रेंज के लक्ष्यों को सटीकता से तबाह करने के लिए किया जाता है।

HAMMER की सबसे बड़ी खूबी इसका मॉड्यूलर डिजाइन है। इसमें GPS, इंफ्रारेड या लेजर जैसे अलग-अलग गाइडेंस सिस्टम लगाए जा सकते हैं जिससे यह चलते-फिरते या मजबूत ठिकानों पर भी सटीक वार कर सकता है।

कामिकेज़ ड्रोन: टारगेट पर मंडराने वाले हमलावर

ऑपरेशन में IAF ने कामिकेज़ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। ये ड्रोन आसमान में उड़ते हुए दुश्मन के ठिकानों की निगरानी करते हैं, और जरूरत पड़ने पर सीधे टारगेट पर हमला कर देते हैं। ये ड्रोन या तो खुद फैसला लेकर हमला करते हैं या रिमोट से ऑपरेट किए जाते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: भारत की ताकत का सीधा संदेश

ऑपरेशन सिंदूर में SCALP और HAMMER मिसाइलों के जरिए IAF ने आतंकियों के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया है। SCALP ने जहां दूर-दराज के स्थायी ठिकानों पर हमला किया वहीं HAMMER ने सटीकता से ऐसे टारगेट्स को ध्वस्त किया जो जमीन पर मूव कर रहे थे या छिपे हुए थे।

यह एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई समझौता नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर में घुसकर माकूल जवाब देगा।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor पर 2 मिलियन Google सर्च, इस्लामाबाद में भी स्ट्राइक से जुड़े टॉपिक ट्रेंड पर