Nissan Magnite CNG: फिलहाल निसान ने CNG वर्जन की सरकारी माइलेज डिटेल्स जारी नहीं की हैं। कंपनी का कहना है कि यह आंकड़े आने वाले कुछ हफ्तों में शेयर किए जाएंगे।
Nissan Magnite CNG Launched in India: भारतीय बाजार में CNG वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए निसान ने अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट SUV Magnite का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी अब इस SUV में डीलरशिप पर रेट्रो-फिटेड CNG किट का विकल्प दे रही है, जिसकी कीमत 75,000 रुपये तय की गई है। खास बात यह है कि यह CNG किट सिर्फ नए मैगनाइट मॉडल के साथ उपलब्ध होगी जो E20 फ्यूल और CNG के लिए पहले से तैयार हैं। इस कदम के साथ निसान अब सीधे उस सेगमेंट को टारगेट देगी जहां ग्राहक कम फ्यूल खर्च में SUV का अनुभव लेना चाहते हैं।
निसान ने मैगनाइट के 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन वेरिएंट में CNG किट का विकल्प पेश किया है जिसे ग्राहक डीलरशिप पर रेट्रो-फिट करवा सकते हैं। यह किट थर्ड पार्टी कंपनी Motozen ने निसान की गाइडलाइन्स के अनुसार तैयार की है।
CNG किट लगाने की कुल कीमत 75,000 रुपये रखी गई है।
इस किट पर 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
सभी किट कंपोनेंट्स पर वारंटी Motozen कंपनी से दी जाएगी।
CNG किट सिर्फ 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाले मैगनाइट में ही मिलेगा।
यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
टर्बो वेरिएंट में फिलहाल CNG का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
पहले चरण में CNG किट इंस्टॉलेशन की सुविधा जिन 7 राज्यों में उपलब्ध है उनमे दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक शामिल हैं। दूसरे चरण में यह सुविधा और राज्यों में उपलब्ध करवाई जाएगी।
नए मैगनाइट मॉडल E20 फ्यूल और CNG के लिए पहले से तैयार (CNG-ready) हैं, लेकिन पुराने मॉडल में यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इसलिए पुराने निसान मैगनाइट मालिक यह किट नहीं लगवा पाएंगे।
इस SUV में 12 किलो का सिंगल CNG सिलेंडर लगाया जाएगा।
कंपनी का दावा है कि बूट स्पेस ज्यादा प्रभावित नहीं होगा।
इसमें 2 सूटकेस और 2 छोटे बैग आराम से रखे जा सकते हैं।
सस्पेंशन को CNG सिलेंडर के वजन को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फिलहाल निसान ने CNG वर्जन की सरकारी माइलेज डिटेल्स जारी नहीं की हैं। कंपनी का कहना है कि यह आंकड़े आने वाले कुछ हफ्तों में शेयर किए जाएंगे।