Nissan X-Trail: कुछ समय पहले Nissan ने अपनी पॉपुलर SUV X-Trail को भारत में करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। लेकिन...
Nissan X-Trail: अगर आपको बताया जाए कि 50 लाख की प्रीमियम SUV अब सिर्फ 29 लाख में मिल सकती है, तो सुनकर हैरानी तो होगी ही। लेकिन ये सच है! Nissan की फ्लैगशिप SUV X-Trail पर इस समय जो छूट मिल रही है, उसने पूरे ऑटो इंडस्ट्री को चौंका दिया है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये SUV इतनी भारी छूट के साथ क्यों बेची जा रही है और क्या ये डील वाकई में फायदे की है?
कुछ समय पहले Nissan ने अपनी पॉपुलर SUV X-Trail को भारत में करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा था। लेकिन तब से ही एक्सपर्ट्स का मानना था कि इसकी कीमत जरूरत से कहीं ज्यादा है और इसे 34-35 लाख से ऊपर बिकना मुश्किल होगा। अब वही SUV करीब 21 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है, जिससे ऑन-रोड कीमत 29 से 33 लाख के बीच पहुंच चुकी है।
दरअसल, Nissan ने अगस्त 2024 में X-Trail की करीब 150 यूनिट्स भारत में इंपोर्ट की थीं। लेकिन प्रीमियम रेंज में सीमित फीचर्स और ज्यादा कीमत की वजह से ग्राहकों ने इसे हाथों-हाथ नहीं लिया। अब ये SUV Big Boy Toyz जैसे लग्जरी डीलर्स के जरिए ब्रांड न्यू कंडीशन में भारी छूट के साथ बेची जा रही है।
छूट सुनकर हर किसी का मन ललचाएगा, लेकिन गाड़ी खरीदने से पहले इसकी खूबियों और कमियों को जानना जरूरी है।
इंजन पर सवाल - इसमें 1.5L, 3-सिलेंडर टर्बो इंजन मिलता है जो 160bhp और 300Nm टॉर्क देता है। ये पावर Fortuner जैसी गाड़ियों के मुकाबले कम है।
तीसरी पंक्ति का कंफर्ट - SUV भले ही 7-सीटर है, लेकिन तीसरी रो में लेगरूम न के बराबर है।
इंटीरियर में प्रीमियम फील की कमी - इतनी महंगी गाड़ी में फैब्रिक सीट्स, छोटा इंफोटेनमेंट सिस्टम, ADAS जैसी टेक्नोलॉजी का ना होना और वेंटिलेटेड सीट्स की कमी इसे पीछे कर देती है।
यूनीक अपील सड़क पर बाकी गाड़ियों से हटकर दिखने वाली यह SUV लिमिटेड यूनिट्स में है, जिससे यह एक्सक्लूसिव लगती है।
ब्रांड न्यू कंडीशन में भारी डिस्काउंट - इतनी कम कीमत में नई हालत में लग्जरी SUV मिलना बहुत ही रेयर मौका है।
अगर आप एक पावरफुल और फीचर्स-लोडेड SUV की तलाश में हैं, तो X-Trail शायद आपकी उम्मीदों पर पूरी न उतरे। लेकिन अगर आप कुछ अलग, लिमिटेड और एक्सक्लूसिव SUV चाहते हैं, और थोड़ा कंप्रोमाइज कर सकते हैं, तो ये डील आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।