ऑटोमोबाइल

2 करोड़ से भी ज्यादा की है ये रंग-बिरंगी सुपरकार! होली पर देखें Porsche 911 GT3 Art Car की खास बातें

Porsche 911 GT3 Art Car: जब रफ्तार और रंगों का हुआ संगम! होली के मौके पर जानिए इस अनोखी, हैंड-पेंटेड सुपरकार की कीमत, फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस डिटेल्स।

2 min read
Mar 07, 2025

Porsche 911 GT3 Art Car: होली का त्योहार आते ही हर ओर रंगों की बरसात होने लगती है, और हर गली-मोहल्ला खुशियों से सराबोर हो जाता है। लेकिन क्या हो अगर कोई कार भी इतनी रंग-बिरंगी हो कि लोग उसे देखते ही रह जाएं? जी हां, हम बात कर रहे हैं Porsche 911 GT3 Art Car की, जो एक हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार है, लेकिन इसकी सबसे खास बात हाथ से बनाया गया यूनिक कलरफुल आर्टवर्क है। इस लग्जरी सुपरकार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं, और इसे नीदरलैंड्स में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। कीमत की बात करें तो यह कार €2,65,000 (करीब ₹2.48 करोड़) में उपलब्ध है। आइए, इस होली पर जानते हैं इस यूनिक कार की खास बातें।

रंग-बिरंगे आर्टवर्क से सजी Porsche 911 GT3

इस Porsche 911 GT3 को एक हाथ से बनाया गया अनोखा आर्टवर्क दिया गया है, जो इसकी पूरी बॉडी, स्पॉइलर और साइड मिरर्स (ORVMs) को कवर करता है। इस कार को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह किसी आर्ट गैलरी से सीधे सड़क पर उतारी गई हो। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार को मशहूर कलाकारों ने पेंट किया है, लेकिन उनके नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

फीचर्स और कीमत

Porsche 911 GT3 Art Car में सिर्फ पेंट जॉब ही खास नहीं है, बल्कि इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसमें स्पोर्ट क्रोनो पैक (Sport Chrono Pack), क्लबस्पोर्ट पैक (Clubsport Pack), कार्बन बकेट सीट्स (Carbon Bucket Seats) तीन-पॉइंट सीट बेल्ट के साथ, BOSE साउंड सिस्टम (Bose Sound System) और 23.7-गैलन फ्यूल टैंक शामिल है।

इसकी कीमत €2,65,000 (लगभग ₹2.48 करोड़) है, जो कि नई Porsche 911 GT3 के आसपास ही आती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

Porsche 911 GT3 (991.2) में 4.0-लीटर फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 500hp की पावर जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है, जिससे यह कार सिर्फ 3.3 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है।

होली के रंगों जैसी यह स्पोर्ट्स कार है बेहद खास!

अगर आप कारों के शौकीन हैं और होली के मौके पर कुछ रंगीला देखने की चाह रखते हैं, तो Porsche 911 GT3 Art Car से बेहतरीन कुछ नहीं हो सकता। यह न सिर्फ परफॉर्मेंस के मामले में दमदार है, बल्कि इसका यूनिक आर्टवर्क इसे स्पेशल बनाता है।

Published on:
07 Mar 2025 04:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर