Skoda Kylaq SUV Launched: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइलैक; हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर सहित कई अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी।
Skoda Kylaq SUV Launched In India: चेक गणराज्य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में काइलैक (Skoda Kylaq) SUV को भारत में ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। Skoda Kylaq, चार ट्रिम्स - क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर+ और प्रेस्टीज में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। जिसकी शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, कंपनी ने सभी वेरिएंट के लिए अभी प्राइस लिस्ट जारी नहीं किया है।
सभी वेरिएंट 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होंगे, जो 115 bhp की अधिकतम पॉवर जनरेट करने में सक्षम हैं। ट्रांसमिशन की बात करें तो, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि Kylaq लगभग 10.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में काइलैक; हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर सहित कई अन्य मॉडल्स को टक्कर देगी। सवाल यह है कि क्या वाकई Skoda Kylaq सेग्मेंगट में अपने कंपटीटर्स को टक्कर दे पायेगी, और अपनी जगह बना पाएगी? यह तो आने वाला समय बताएगा। हालांकि, सभी वेरिएंट्स के प्राइस पॉइंट पर भी बहुत कुछ डिपेंड करेगा।
चलिए की-पॉइंट के माध्यम से जानते हैं किस वेरिएंट में क्या ऑफर किया जा रहा है।
काइलैक क्लासिक वेरिएंट में, 16-इंच स्टील व्हील, पावर्ड विंग मिरर, टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, 4 स्पीकर, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, फैब्रिक सीटें फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 6 एयरबैग, SOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, सेंट्रल लॉकिंग, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल देखने को मिलेगा।
काइलैक सिग्नेचर वेरिएंट में, काइलैक क्लासिक से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें, 16-इंच एलॉय व्हील, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, USB टाइप-C स्लॉट (फ्रंट), डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, , एसी वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, रियर पार्सल शेल्फ और ट्वीटर्स ऑफर किया जा रहा है।
काइलैक सिग्नेचर+ वेरिएंट में, काइलैक सिग्नेचर से ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, डैश इंसर्ट, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, डिजिटल डायल, ऑटो एसी, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स दिया जाएगा।
काइलैक प्रेस्टीज (Kylaq Prestige) प्रेस्टीज वेरिएंट में, सिग्नेचर+ से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें, 17-इंच एलॉय, पावर्ड सनरूफ, रियर वाइपर पावर्ड फ्रंट सीटें, ऑटो-डिमिंग IRVM, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वेंटिलेटेड सीट्स शामिल हैं।