देश में CNG कारों की तुलना में मारुति सुजुकी इस समय टॉप पर तो मारुति सुजुकी ही है। कंपनी के पास CNG रेंज में कई मॉडल मौजूद हैं। अब इस बात को समझते हुए Skoda भी भारत में पहली बार अपनी पहली CNG कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Skoda Kushaq CNG: देश में CNG कारों की तुलना में मारुति सुजुकी इस समय टॉप पर तो मारुति सुजुकी ही है। कंपनी के पास CNG रेंज में कई मॉडल मौजूद हैं। अब इस बात को समझते हुए Skoda भी भारत में पहली बार अपनी पहली CNG कार को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। सोर्स के मुताबिक Skoda अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kushaq का CNG अवतार लेकर आ रही है और यह गाड़ी देश में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है।
रिपोर्ट्स के मुतबिक Kushaq के जरिये कंपनी पहली बार CNG कार सेगमेंट में एंट्री करेगी। CNG मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है। आइये जानते हैं इस नए मॉडल से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस CNG वेरिएंट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
Kushaq CNG से पहले Skoda की मोंटे कार्लो को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। ग्लोबल एनकैप ने Kushaq को सेफ्टी के लिहाज से 5 स्टार रेटिंग दी है। स्कोडा अभी तक भारत में पेट्रोल और डीजल कारों को ही सेल करती आ रही है । लेकिन समय की मांग को देखते हुए कंपनी को यह कदम उठाना पड़ा है खबर यह भी है कि Kushaq CNG के साथ ऑटोमैटिक वर्जन वाली देश की पहली कार होगी।
इस समय Skoda Kushaq में दो टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इनमें एक 1.0-लीटर इंजन है जोकि 113 bhp पावर और 178Nm टॉर्क जेनरेट करता है और इसके अलावा इसका एक 1.5-लीटर इंजन है जो 148 bhp पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कयास लगाया जा रहा है कि इसके पहले इंजन में CNG ऑप्शन मिलने की संभावना है। कीमत और लॉन्च को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने आई नही है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह मॉडल अगले साल आ सकता है।