ऑटोमोबाइल

मई 2025 में Tata और Maruti की कारों पर छूट, Tata EVs पर 1.7 लाख और Jimny पर 1 लाख तक के फायदे

Tata and Maruti Car Discounts May 2025: टाटा मोटर्स और मारुति ने मई 2025 के लिए अपनी गाड़ियों पर छूट की घोषणा की है। Tata EVs पर 1.7 लाख तक और Maruti Jimny पर 1 लाख तक की छूट मिल रही है।

2 min read
May 06, 2025
Tata and Maruti Car Discounts May 2025

Tata and Maruti Car Discounts May 2025: टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी ने मई 2025 के लिए अपनी कारों पर विशेष छूट का ऐलान किया है। Tata Curvv EV पर 1.7 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसमें 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। वहीं, Maruti Suzuki ने अपनी SUV Jimny पर 1 लाख रुपये तक की कैश छूट देने का फैसला लिया है, जो Zeta और Alpha वेरिएंट्स पर लागू होगी। दोनों कंपनियां अपनी गाड़ियों के पुराने स्टॉक पर यह ऑफर दे रही हैं, जिनमें खासतौर पर Tata EVs और Maruti Jimny शामिल हैं।

Tata Curvv EV पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

Tata Motors ने मई 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Curvv EV पर 1.7 लाख रुपये तक का फायदा दे रही है। यह ऑफर सिर्फ MY2024 मॉडल्स पर उपलब्ध है, जिसमें 90,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस शामिल है। MY2025 यूनिट्स पर केवल एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस ही दिया जा रहा है।

Nexon EV पर 1.4 लाख तक की छूट

Tata Nexon EV के पुराने MY2024 स्टॉक पर 1.4 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 60,000 रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट शामिल है। MY2025 यूनिट्स पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज और 50,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।

Tiago और Punch EV पर भी मिल रहा फायदा

Tiago EV पर MY2024 मॉडल्स के लिए 1.3 लाख रुपये तक की छूट है जबकि MY2025 पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, Punch EV पर MY2024 यूनिट्स के लिए 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और नई यूनिट्स पर 50,000 रुपये तक की छूट उपलब्ध है।

Maruti Jimny पर भी 1 लाख तक की सीधी छूट

Maruti Suzuki ने भी मई में अपनी लाइफस्टाइल SUV Jimny पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। यह ऑफर Zeta और Alpha वेरिएंट पर लागू है। कंपनी ने यह फैसला बिक्री में आई गिरावट और डीलरशिप पर जमा स्टॉक को देखते हुए लिया है। हालांकि इस ऑफर में कोई एक्सचेंज या स्क्रैपेज बोनस शामिल नहीं है।

Jimny की कीमत और ऑफर

Maruti Jimny की एक्स-शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपये से शुरू होती है। डिस्काउंट के बाद यह SUV थोड़ी ज्यादा वाजिब कीमत पर मिल सकती है। हालांकि, यह ऑफर डीलरशिप और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

Updated on:
06 May 2025 05:19 pm
Published on:
06 May 2025 09:53 am
Also Read
View All

अगली खबर