
Top 3 Upcoming SUV Cars in India 2025
Top 3 Upcoming SUV Cars in India 2025: भारतीय ऑटो मार्केट में मिड-साइज SUV सेगमेंट की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। लोग ऐसी गाड़ियों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जो स्टाइलिश हों फीचर्स से भरपूर हों और शहर व हाइवे दोनों पर बेहतर परफॉर्म करें। हुंडई क्रेटा, ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी SUV फिलहाल इस सेगमेंट पर राज कर रही हैं, लेकिन जल्द ही इन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
आने वाले महीनों में ऑटो कंपनियां 3 नई मिड-साइज SUV भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें मारुति सुजुकी, रेनॉल्ट और निसान की गाड़ियां शामिल हैं जिन्हें टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। आइए जानें इन अपकमिंग SUVs के बारे में।
मारुति सुजुकी जल्द ही एक नई 5-सीटर मिड-साइज SUV को लॉन्च कर सकती है जो खासतौर पर एरिना डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी। यह SUV सीधा हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस जैसी पॉपुलर गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
फिलहाल कंपनी ने इसका ऑफिशियल नाम या लॉन्च डेट घोषित नहीं की है, लेकिन ऑटो इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। माना जा रहा है कि यह गाड़ी फीचर्स और प्राइसिंग के मामले में एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है।
रेनॉल्ट डस्टर एक समय भारत की सबसे पॉपुलर SUVs में शामिल थी, और अब कंपनी इसे एक नए अवतार में वापस लाने जा रही है। न्यू-जेनरेशन डस्टर को 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
इस फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उम्मीद है कि नई डस्टर में मॉडर्न डिजाइन, एडवांस फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का शानदार कॉम्बिनेशन मिलेगा।
निसान भी मिड-साइज SUV सेगमेंट में एक नई गाड़ी के साथ एंट्री लेने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकती है। यह SUV पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आएगी और इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी व सेफ्टी फीचर्स शामिल होने की संभावना है। निसान इस मॉडल से क्रेटा जैसी गाड़ियों को चुनौती देने की कोशिश करेगी।
Published on:
05 May 2025 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
