
Jeep Wrangler Willy '41 Special Edition Launched in India
Jeep Wrangler Willy '41 Special Edition Launched in India: अमेरिकी ऑटोमोबाइल ब्रांड Jeep ने अपनी नई लिमिटेड एडिशन Jeep Wrangler Willy '41 Special Edition एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73.16 लाख रुपये रखी गई है। इस स्पेशल वेरिएंट में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं जो इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। Jeep के इस स्पेशल एडिशन में एक यूनिक कलर और कुछ नए एक्सेसरीज शामिल हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। भारत में इस मॉडल की केवल 30 यूनिट्स ही उपलब्ध हैं जो इसे और भी एक्सक्लूसिव बनता है।
Jeep Wrangler Willys '41 Special Edition Rubicon वेरिएंट पर आधारित है और इसमें एक खास 41 Green कलर दिया गया है, जो सिर्फ इस वेरिएंट के लिए तैयार किया गया है। यह रंग पुराने Willys Jeep के मिलिट्री ग्रीन से इंस्पायर्ड है, जो एक समय पर सैनिकों की साथी रही है। इसके साथ ही 1941 का डिकल भी लगाया गया है जो उस साल को याद दिलाता है जब पहला मिलिट्री स्पेक Willys MB प्रोडक्शन के लिए तैयार हुआ था। यह सब इस लिमिटेड-एडिशन को और भी खास बनाता है। इस वेरिएंट को रेगुलर Wrangler के वाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे कलर्स में भी उपलब्ध कराया गया है।
इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए और काम के एक्सेसरीज जोड़े गए हैं जो खासतौर पर ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इनमें पावर्ड साइड स्टेप, नए ग्रैब हैंडल्स, हर मौसम में इस्तेमाल होने वाले फ्लोर मैट्स, और फ्रंट व रियर डैशकैम्स शामिल हैं। इसके अलावा अगर ग्राहक चाहें तो 4.56 लाख रुपये अतिरिक्त देकर सनराइडर रूफटॉप, साइड लैडर और रूफ कैरियर भी ले सकते हैं जिससे गाड़ी का एडवेंचर लुक और काम दोनों बढ़ जाता है।
पावरट्रेन के मामले में Wrangler Willys '41 Special Edition में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वही 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 270hp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और फुल-टाइम 4x4 सिस्टम से जोड़ा गया है जो इसे बेहतरीन ऑफ-रोडिंग के लिए सक्षम बनती है।
Published on:
05 May 2025 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
