Tata Motors के लाइनअप में Punch, Punch EV, Curvv EV, Nexon, Harrier और Tiago जैसी पॉपुलर गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी गाड़ियां बेचती है।
Tata Motors Sales Report January 2025: भारत की दिग्गज कार मेकर कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार की टॉप सेलिंग कार ब्रांड है। खासतौर पर Tata Punch, Nexon, Tiago और Curvv जैसी गाड़ियां को खूब पसंद किया जाता है। हालांकि, नया साल कंपनी के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जनवरी 2025 में टाटा की कार बिक्री में करीब 11 प्रतिशत (YOY) की गिरावट हुई है, चलिए जानते हैं विस्तार से।
टाटा मोटर्स ने जनवरी 2025 में कुल 80,304 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की है। पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट यानि कारों की बात करें, तो कंपनी ने घरेलू बाजार में 48,316 यूनिट्स कारें बेचीं है। पिछले साल इसी समयावधि में यह आंकड़ा 54,033 यूनिट्स था। इस हिसाब से टाटा की सेल्स में सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत की गिरावट आई है। जनवरी 2025 में कंपनी ने 5,240 यूनिट्स इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की बिक्री की है, जो कि जनवरी 2024 में बेचीं गई 6,979 यूनिट्स गाड़ियों की तुलना में 25% कम है।
टाटा मोटर्स के लाइनअप में Punch, Punch EV, Curvv EV, Nexon, Harrier और Tiago जैसी पॉपुलर गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में भी गाड़ियां बेचती है।
टाटा पंच की कीमत 6 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यह देश की मोस्ट सेलिंग माइक्रो SUV है, जो पेट्रोल और CNG पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है और 26 KM तक का माइलेज देती है। इसे GNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, रियर एसी वेंट, सेंटर कंसोल पर वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग और ABS जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टाटा नेक्सॉन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यह डीजल, पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है। इसे BNCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग्स मिली है। इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंक्रेज, रियर पार्किंग सेंसर और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
टाटा Curvv एक प्रीमियम कूप स्टाइल SUV है। इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। यह SUV पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध है। इसमें 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी और सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं।