ऑटोमोबाइल

अप्रैल में कार बिक्री में बड़ा उलटफेर: टॉप 10 से बाहर हुई टाटा पंच, मारुति का दबदबा कायम

Top 10 Selling Cars April 2025: मार्केट में लगातार नए मॉडल्स की एंट्री हो रही है, जिससे आने वाले महीनों में सेल्स चार्ट में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

less than 1 minute read
May 03, 2025
Top 10 Selling Cars April 2025

Top 10 Selling Cars April 2025: मई 2025 की शुरुआत के साथ ही ऑटो कंपनियों ने अप्रैल महीने की सेल रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार कार बिक्री के आंकड़ों में कुछ चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले हैं, वहीं कुछ लोकप्रिय मॉडल्स ने अपनी पुरानी जगह बरकरार रखी है।

टॉप 10 में हुंडई नंबर-1 पर

अप्रैल 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में हुंडई क्रेटा ने फिर से टॉप पोजिशन पर कब्जा जमाया है। कंपनी ने इस मॉडल की 17,016 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है।

इसके बाद मारुति डिजायर (16,996 यूनिट्स) और मारुति ब्रेजा (16,971 यूनिट्स) बेहद मामूली अंतर से दूसरे और तीसरे स्थान पर रही हैं।

टॉप 10 कारों की पूरी लिस्ट

रैंककार का नामबिक्री (यूनिट्स)
1हुंडई क्रेटा17,016
2मारुति डिजायर16,996
3मारुति ब्रेजा16,971
4मारुति अर्टिगा15,780
5महिंद्रा स्कॉर्पियो15,534
6टाटा नेक्सॉन15,457
7मारुति स्विफ्ट14,592
8मारुति फ्रॉन्क्स14,345
9मारुति वैगनआर13,413
10मारुति बलेनो13,180

टाटा पंच टॉप 10 से बाहर

2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV टाटा पंच, अप्रैल में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गई है। इसकी बिक्री 12,496 यूनिट्स रही और इसे 11वां स्थान मिला है।

टॉप 10 में मारुति का वर्चस्व

इस महीने की लिस्ट में मारुति की 7 कारों ने टॉप 10 में जगह बनाई है, जबकि हुंडई, टाटा और महिंद्रा की एक-एक कार शामिल रही हैं। इससे यह साफ है कि मारुति सुजुकी की पकड़ अभी भी भारतीय बाजार में सबसे मजबूत बनी हुई है।

आगे और बदलाव की उम्मीद

मार्केट में लगातार नए मॉडल्स की एंट्री हो रही है, जिससे आने वाले महीनों में सेल्स चार्ट में और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Published on:
03 May 2025 01:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर