टीवीएस मोटर ने भारतीय बाजार में डुअल-टोन कलर स्कीम के साथ अपने पॉपुलर स्कूटर टीवीएस जुपिटर 125 का फीचर लोडेड वेरिएंट TVS Jupiter 125 DT SXC लॉन्च कर दिया है। डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।
TVS Jupiter 125 DT SXC Launched in India: TVS मोटर कंपनी ने अपने पॉपुलर स्कूटर Jupiter 125 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट का Jupiter 125 DT SXC नाम है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 88,942 रुपये रखी गई है। यह नया मॉडल स्टाइलिंग और टेक्नोलॉजी के मामले में मौजूदा वेरिएंट्स से थोड़ा ज्यादा एडवांस है।
TVS ने Jupiter 125 DT SXC को दो नए डुअल-टोन रंगों (आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे) में पेश किया है। इसके अलावा स्कूटर में डुअल-टोन इनर पैनल्स और एक फ्लैट सिंगल-पीस सीट दी गई है जो कलर टोन से मैच करती है। पीछे की तरफ बॉडी कलर ग्रैब रेल और 3D एम्बलम इसे और प्रीमियम लुक देते हैं।
इस नए वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसका डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो TVS की स्मार्टएक्सकनेक्ट (SmartXonnect) टेक्नोलॉजी से लैस है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए राइडर्स को कई स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जिनमें व्हीकल ट्रैकिंग, वॉइस कमांड, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एसएमएस और कॉल अलर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। TVS ने इस तकनीक के जरिए Jupiter 125 को एक प्रीमियम और स्मार्ट मोबिलिटी ऑप्शन के रूप में पेश किया है।
नया DT SXC वेरिएंट तकनीकी रूप से पहले जैसे ही है। इसमें वही 124.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 8 hp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स के साथ आता है। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक और रियर में ट्विन-ट्यूब शॉक अब्जॉर्बर के साथ 3-स्टेप एडजस्टमेंट दिया गया है।
स्कूटर में फ्रंट में 220 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें 12-इंच के टायर्स मिलते हैं।
TVS Jupiter 125 DT SXC वेरिएंट का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद पॉपुलर 125cc स्कूटर्स से है। इस सेगमेंट में Honda Activa 125, Suzuki Access 125 और Hero Destini 125 जैसे स्कूटर्स पहले से ही ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। इन सभी स्कूटर्स में दमदार इंजन, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और बेहतर माइलेज जैसी खूबियां मौजूद हैं।