Upcoming Electric Scooters in India: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। 2025 में Yamaha से लेकर Bajaj तक कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं। जानिए इन स्कूटर्स की संभावित कीमत, रेंज और खास फीचर्स।
Upcoming Electric Scooters in India 2025: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग हर दिन तेजी से बढ़ रही है। खासकर स्कूटर सेगमेंट में ग्राहक अब पेट्रोल ऑप्शंस की बजाय ईवी को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए कई बड़ी ऑटो कंपनियां अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आने वाले महीनों में Yamaha, Hero, TVS, Suzuki और Bajaj जैसे ब्रांड्स के 5 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।
Yamaha अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर RY01 पर काम कर रही है, जिसे 2025 के आखिरी या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह स्कूटर बेंगलुरु की ईवी स्टार्टअप River के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है और इसका बेस डिजाइन River Indie पर आधारित होगा।
मुख्य फीचर्स
हाई-पावर मोटर और बैटरी पैक
रिमूवेबल बैटरी
TFT डिजिटल डिस्प्ले
स्मार्ट कनेक्टिविटी
संभावित कीमत: 1.25 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Hero MotoCorp 1 जुलाई 2025 को Vida VX2 लॉन्च कर सकती है जो Vida Z का नया वेरिएंट होगा। VX2 तीन ट्रिम्स में आएगा VX2 Go, VX2 Plus और VX2 Pro, जिसमें अलग-अलग बैटरी कैपेसिटी और रेंज दी जाएगी।
मुख्य फीचर्स
2.2kWh से 3.4kWh बैटरी
100 से 120 किमी तक रेंज
रिमूवेबल बैटरी और USB चार्जिंग
TFT डिस्प्ले और स्टोरेज पॉकेट
संभावित कीमत: 80,000 रुपये से 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
टीवीएस जल्द ही अपने पॉपुलर Jupiter स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने वाली है। यह मॉडल 2025 के आखिर तक लॉन्च हो सकता है और इसमें मिड-लेवल परफॉर्मेंस वाली इलेक्ट्रिक मोटर होगी।
मुख्य फीचर्स
अनुमानित रेंज 100-120 किमी
LED हेडलाइट्स और डिजिटल डिस्प्ले
रिमूवेबल बैटरी
रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
संभावित कीमत: 90,000 रुपये से 1.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Suzuki अपनी Access 125 स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन जून 2025 में लॉन्च करने वाली है। यह स्कूटर डिजाइन के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी खास होगा।
मुख्य फीचर्स
100 किमी तक की रेंज
TFT डिस्प्ले और कनेक्टिविटी सपोर्ट
LED लाइटिंग
रिमूवेबल बैटरी
संभावित कीमत: 1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
Bajaj Auto भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की तैयारी में है जिसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह मौजूदा Chetak मॉडल से सस्ता होगा और इसका डिजाइन थोड़ा सरल रखा जाएगा।
मुख्य फीचर्स
छोटा बैटरी पैक
किफायती कीमत
बेसिक लेकिन उपयोगी फीचर्स
शहरी राइड के लिए उपयुक्त
संभावित कीमत: 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है।