ऑटोमोबाइल

स्पोर्टी डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस: भारतीय सड़कों पर फर्राटा भरने को तैयार हैं Volkswagen की दो नई कारें, देखें डिटेल्स

Volkswagen भारत में अपनी दो नई कारें Golf GTI और Tiguan R-Line लॉन्च करने के लिए तैयार है। जानें दमदार इंजन, स्पोर्टी डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ ये कारें भारतीय बाजार में कब एंट्री लेंगी।

2 min read
Mar 04, 2025

Volkswagen India ने अपने ग्लोबल प्रोडक्ट लाइनअप को और मजबूत करने का फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में एक सरप्राइज अनाउंसमेंट किया है, जिसमें उसने अपने दो पॉपुलर इंटरनेशनल मॉडल Volkswagen Golf GTI और Tiguan R-Line को भारत में लाने की प्लानिंग बनाई है। ये दोनों कारें 2025 की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएंगी।

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Golf GTI में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ आती है। यह इंजन करीब 260bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह एक फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार होगी, जो 0-100kmph की स्पीड मात्र 5.9 सेकंड में पकड़ सकती है, और इसकी टॉप स्पीड 250kmph होगी।

स्पोर्टी डिजाइन

Golf GTI का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और स्पोर्टी है। इसमें पॉड-स्टाइल LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED DRLs, स्टार-शेप LED फॉग लैंप्स, और चौड़ा लोअर ग्रिल दिया गया है। इसके फ्रंट ग्रिल पर रेड-फिनिश GTI बैज भी मिलता है, जो इसकी पहचान है। इसके अलावा, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और ट्विन एग्जॉस्ट पाइप्स इस कार को और भी दमदार लुक देते हैं।

फीचर्स से भरपूर कार

Volkswagen Golf GTI में 12.9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS (Advanced Driver Assistance System), 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और सनरूफ जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

Volkswagen Tiguan R-Line: दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम SUV

नई Volkswagen Tiguan R-Line को MQB Evo प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो माइल्ड-हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल जैसे कई पावरट्रेन ऑप्शन सपोर्ट करता है। भारत में मिलने वाले वेरिएंट की पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन संभावना है कि कंपनी हाई-स्पेक 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन पेश कर सकती है। फिलहाल, भारत में उपलब्ध Tiguan में 190hp, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, ऑल-व्हील ड्राइव और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है।

अपनी दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस टेक्नोलॉजी और इम्पोर्टेड R-Line वेरिएंट के चलते इस नई जनरेशन Tiguan की कीमत में ₹38.17 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) से अधिक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे यह एक प्रीमियम SUV सेगमेंट में और भी खास बन जाएगी।

Volkswagen के इस इन मॉडल की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। लेकिन यह कार स्पोर्टी हैचबैक सेगमेंट में एक शानदार विकल्प हो सकती है।

Published on:
04 Mar 2025 02:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर