ऑटोमोबाइल

Year Ender 2024: इस साल भारत में लॉन्च हुई ये 5 सबसे सस्ती कारें; मारुति से लेकर स्कोडा तक लिस्ट में

Most Affordable Cars Launched in 2024: इस साल की आखिरी किफायती कार की लिस्ट में स्कोडा काईलैक भी शामिल है, भारत में यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है।

3 min read
Dec 19, 2024

Top 5 Cheapest Cars Launched 2024: साल 2024 लगभग समाप्त हो चुका है, महज चंद दिनों बाद नए साल का आगाज होगा। भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिहाज से यह साल बढ़िया रहा है। ऑटोमेकर कंपनियों ने इस साल देश में एंट्री-लेवल गाड़ियों से लेकर लग्जरी कारें पेश की हैं। लेकिन इस खबर में आपको हम इस साल की उन 5 गाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें किफायती दाम में भारतीय बाजार में लाया गया। चलिए संक्षेप में जान लेते हैं इन अफोर्डेबल कारों के बारे में।

2024 Nissan Magnite: अपडेटेड मैग्नाइट

इस साल निसान इंडिया ने भारत में अपडेटेड मैग्नाइट को लॉन्च किया जो, ब्रांड के लिए गेम चेंजर साबित हुई, भारत में इस गाड़ी की अच्छी डिमांड है। प्राइस की बात करें तो, शुरुआती कीमत महज 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अपडेट के बाद यह कार पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसका डिजाइन काफी आकर्षक है। अपडेटेड मॉडल में फीचर्स के साथ-साथ कुछ अन्य बदलाव किए गए हैं, लेकिन पॉवरट्रेन और ट्रांसमिशन पहले की तरह ही रखा गया है।

फीचर्स के लिहाज से देखें तो, यह सेगमेंट फर्स्ट मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग एसयूवी है। इसके आलावा, हीटेड सीट्स, लेदरेट इंस्ट्रूमेंट पैनल, 336 लीटर का बूट स्पेस, एंड्रॉइड ऑटो और Apple कारप्ले, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, फ्रेमलेस ऑटो-डिमिंग IRVM, आर्कमिस 3 डी साउंड सिस्टम और सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसी एडवांस सुविधाएं दी गई हैं।

New Maruti Suzuki Swift: अपडेटेड मारुति स्विफ्ट

इस साल मारुति ने भी अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट को नए अपडेट के साथ बिक्री के लिए बाजार में उतारा है। फोर्थ जनरेशन स्विफ्ट, में अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ नया इंजन भी देखने को मिला है। अपडेटेड मॉडल Z सीरीज, 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर इंजन के साथ आता है, जो 81 Bhp की पावरऔर 112 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसी इंजन का इस्तेमाल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर में भी किया गया है। ब्रांड ने इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये रखी है।

New Maruti Suzuki Dzire: नई मारुति डिजायर

इस साल मारुति के एक और नए प्रोडक्ट के रूप में अपडेटेड डिजायर को लॉन्च किया गया, यह सुर्खियों में रही है। देश में इसकी डिमांड भी ज्यादा है। नई डिजायर ने Global NCAP से इसे 5-स्टार सेफ्टी हासिल की है, इसी के साथ ये ऐसा करने वाली ब्रांड की पहली कार बन गई है। हालांकि, इससे पहले मारुति की गाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से कटघरे में खड़ा किया जाता रहा है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत मात्र 6.79 लाख रुपये है।

Honda Amaze: नेक्स्ट जनरेशन होंडा अमेज

इस साल होंडा ने भी अपनी नेक्स्ट जनरेशन अमेज (Honda Amaze) अपडेट करके लॉन्च किया है, इस साल की किफायती कारों की लिस्ट में अमेज भी शामिल हो गई है। इसमें ब्रांड की City और Elevate से इंस्पायर्ड इंटीरियर और एक्सटीरियर देखने को मिलता है। पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आप इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर घर ला सकते हैं।

Skoda Kylaq: स्कोडा काईलैक

इस साल की आखिरी किफायती कार की लिस्ट में स्कोडा काईलैक भी शामिल है, भारत में यह कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ यह एसयूवी 25 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है। पॉवरट्रेन के लिहाज से इसमें केवल 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। प्राइस की बात करें तो, 7.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Updated on:
21 Dec 2024 11:45 am
Published on:
19 Dec 2024 02:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर