Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर परिसर में संदिग्ध ड्रोन गिरने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा बलों ने तत्काल ड्रोन को कब्जे में लेकर दूर ले गए। बम निरोधक दस्ता ने जांच की। राम मंदिर परिसर चौकी इंचार्ज ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इस बात की आशंका जताई जा रही है।
Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर परिसर में संदिग्ध ड्रोन गिरने से अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तत्काल ड्रोन को कब्जे में ले लिया। बम निरोधक दस्ता और सुरक्षा बलों ने उसे भीड़ से दूर ले जाकर ने जांच पड़ताल की।
Ayodhya News: अयोध्या श्री राम जन्मभूमि परिसर में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब राम मंदिर परिसर में एक अज्ञात ड्रोन कैमरा उड़ाया गया। एंटी ड्रोन सिस्टम से संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया गया। परिसर में कैमरा गिरते ही हड़कंप मच गया। यह घटना सोमवार के शाम 7 बजे के आसपास ड्यूटी पॉइंट बैचिंग प्लांट के पास की है। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने तत्काल उसे अपने कब्जे में लिया व भीड़ से दूर ले गए।
सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ता ने जांच पड़ताल किया। कुछ गलत ना पाए जाने पर उसे अपने कब्जे में ले लिया।
आशंका जताई जा रही है। भीड़ में भगदड़ मचाने के उद्देश्य से ड्रोन को गिराया गया। राम मंदिर परिसर के चौकी इंचार्ज सुनील कुमार की तहरीर पर थाना राम जन्म पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।