अयोध्या

पंजाब से दौड़ लगाते अयोध्या पहुंचा 6 साल का बच्चा, राम मंदिर पहुंचे देशी टार्जन

Ayodhya: रामलला के दर्शन करने के लिए दो प्रतिष्ठित लोग अयोध्या पहुंचे  हैं। इनमें एक 6 साल का मोहब्बत तो दूसरे व्यक्ति देशी टार्जन हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

2 min read
Jan 08, 2025

Ayodhya: रामनगरी अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे 6 साल के मोहब्बत ने इतिहास रच दिया है। मोहब्बत ने पंजाब से अयोध्या तक का 1,000 किमी का सफर दौड़ कर पूरा किया है। वहीं, देशी टार्जन के नाम से प्रसिद्ध संजय सिंह पहलवान भी अयोध्या पहुंचे हैं। देशी टार्जन दूध और गोमूत्र का सेवन करने की वजह से चर्चा में हैं।

पंजाब से अयोध्या तक लगाई दौड़

6 वर्षीय मोहब्बत पंजाब से दौड़ लगाते हुए 7 जनवरी को अयोध्या पहुंचा। करीब एक महीने तेईस दिन में बालक ने 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी को पूरा किया है। छह वर्षीय मोहब्बत ग्राम किलियांवाली पोस्ट अबोहर, तहसील हबोर जिला फाजिल्का, पंजाब का रहने वाला है। वहां बालाजी धाम से एक सैन्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर मोहब्बत के दौड़ की शुरुआत कराई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरे रास्ते बालक के अभिभावक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय के संपर्क में रहे। 

अयोध्या पहुंचे देशी टार्जन

यही नहीं, रामनगरी में केवल दूध और गौमूत्र का सेवन करने वाले युवक ने भी दस्तक दी है। देशी टार्जन के नाम से प्रसिद्ध संजय सिंह पहलवान अनाज नहीं खाते हैं। वह अपना पेट गोदुग्ध और गोमूत्र से भरते हैं। वहीं, नहाने के लिए साबुन की जगह गोबर का इस्तेमाल करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देशी टार्जन ने अपने नाम गिनीज बुक समेत तेरह रिकॉर्ड कर रखे हैं। देसी टार्जन हरियाणा के पलवल के निवासी हैं।

देशी टार्जन ने किए रामलला के दर्शन

देशी टार्जन मंगलवार को अपने मित्र सुशील मिश्र के साथ रामनगर (धौरहरा) पहुंचे। यहां उन्होंने गोमाता की वन्दना की, गोबर स्नान किया और सैकड़ों लोगों को गोदुग्ध व गोमूत्र की शक्ति का उदाहरण दिखाया। कामाख्या देवी मंदिर और भरत कुंड के दर्शन के बाद वे राम लला के दर्शन करने पहुंचे। यहां कुछ समय बिताने के बाद देसी टार्जन बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर