अयोध्या

Exit Poll 2025: एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक, जानें कब होगा रिलीज

Exit Poll 2025: आज मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इसी बीच, चुनाव आयोग ने एग्जिट पोल दिखाने पर रोक लगा दी है।

less than 1 minute read
Feb 05, 2025
एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Exit Poll 2025: निर्वाचन आयोग ने मिल्कीपुर उपचुनाव से जुड़े एग्जिट पोल को दिखाने पर पांच फरवरी की शाम 6.30 बजे तक रोक लगा दी है। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

‘मतदाताओं ने न पूछें प्रश्न’

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से यह अपेक्षा की है कि पांच फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान में मतदाताओं से कोई प्रश्न न पूछे जाएं। यह कृत्य गोपनीयता को प्रभावित करने के साथ एक्जिट पोल न दिखाने के निर्देशों का उल्लंघन करता है।

सपा की आयोग से शिकायत

वहीं, समाजवादी पार्टी ने चुनाव शुरु होने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत की। सपा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 106, 107 एवं 108 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को भगाया गया, मतदान करने से भी रोका जा रहा। संज्ञान ले चुनाव आयोग निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।” इसके अलावा, सपा ने लिखा, “मिल्कीपुर विधानसभा में बूथ संख्या 2, 3 पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट को पुलिस द्वारा जबरन हिरासत में लिया गया। संज्ञान ले चुनाव आयोग। निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।”

सांसद का सरकार पर आरोप

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में योगी सरकार लोकतंत्र को दफनाने पर तुली है। पीडीए के कर्मियों की मतदान में ड्यूटी नहीं लगाई गई है, लेकिन लाखों लोग गांधी जी के आन्दोलन की तर्ज पर सड़कों पर निकलकर लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।” यह बातें सांसद ने मंगलवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में कही।

Also Read
View All

अगली खबर